शुक्रवार से भारत अपने वेस्टइंडीज दौरे का आखिरी मैच खेलने उतरेगा। दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत अभी 1-0 से आगे है। विराट की अगुवाई वाली टीम दूसरा टेस्ट मैच भी जीतकर सीरीज को क्लीन स्वीप करना चाहेगी। वहीं पहले टेस्ट में 318 रनों की बड़ी हार के बाद मेजबान टीम जोरदार वापसी के लिए बेताब होगी और सीरीज को बराबरी पर खत्म करने की कोशिश करेगी।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला 30 अगस्त (शुक्रवार) को खेला जाएगा।
यह मैच जमैका में स्थित किंग्स्टन के सबीना पार्क में खेला जाएगा।
मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 8:00 बजे से होगा, टॉस 7:30 बजे होगा।
मैच का प्रसारण सोनी टेन 1 और सोनी टेन 1 HD में होगा। हिंदी कमेंट्री के लिए सोनी टेन 3 और सोनी टेन 3 HD देखा जा सकता है।
मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी के एप पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच के दौरान पल-पल की अपडेट्स और रिकॉर्ड्स के साथ सारी अहम जानकारियां
www.amarujala.com पर पढ़ने को मिलेगी।
भारत: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, रिधिमान साहा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रविन्द्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन
वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रेथवेट, डैरेन ब्रावो, शामारह ब्रूक्स, जॉन कैंपबेल, रोस्टन चेस, रकहीम कार्नवाल, शॉन डॉवरिच, शेनॉन गेब्रियल, शिमरोन हेटमेयर, शाई होप, कीमो पॉल, केमार रोच
शुक्रवार से भारत अपने वेस्टइंडीज दौरे का आखिरी मैच खेलने उतरेगा। दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत अभी 1-0 से आगे है। विराट की अगुवाई वाली टीम दूसरा टेस्ट मैच भी जीतकर सीरीज को क्लीन स्वीप करना चाहेगी। वहीं पहले टेस्ट में 318 रनों की बड़ी हार के बाद मेजबान टीम जोरदार वापसी के लिए बेताब होगी और सीरीज को बराबरी पर खत्म करने की कोशिश करेगी।