स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कराची
Published by: Rajeev Rai
Updated Mon, 03 Jan 2022 11:48 PM IST
पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक राष्ट्रीय टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी को और आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं। 45 वर्षीय सकलैन ने पीसीबी को बताया कि वह अपनी व्यक्तिगत प्रतिबद्धताओं के कारण पूर्णकालिक आधार पर टीम के साथ मुख्य कोच नहीं रह पाएंगे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक खास सूत्र के अनुसार, 'सकलैन ने पीसीबी प्रमुख रमिज राजा को पूर्णकालिक भूमिका निभाने में असमर्थता के बारे में सूचित किया है।'
सकलैन ने पीसीबी अध्यक्ष से कहा कि वह अंतरिम मुख्य कोच के रूप में योगदान देकर खुश हैं लेकिन पूर्व व्यावसायिक और व्यक्तिगत प्रतिबद्धताओं की वजह से मुख्य कोच के रूप में दीर्घकालिक और स्थायी कार्यभार स्वीकार नहीं कर पाएंगे।
मुश्ताक को पिछले साल सितंबर में टी-20 वर्ल्ड कप से पहले मिस्बाह-उल-हक के अचानक इस्तीफा देने के बाद अंतरिम मुख्य कोच बनाया गया था।
उधर पीसीबी प्रमुख रमीज राजा ने सोमवार को एक स्थानीय समाचार चैनल को दिए बयान में कहा, 'मैंने पाकिस्तान टीम के भविष्य और उसके प्रबंधन के बारे में सकलैन, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के साथ चर्चा की है और आम राय पाकिस्तान टीम में एक विदेशी कोच को शामिल करने की है।'
विस्तार
पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक राष्ट्रीय टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी को और आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं। 45 वर्षीय सकलैन ने पीसीबी को बताया कि वह अपनी व्यक्तिगत प्रतिबद्धताओं के कारण पूर्णकालिक आधार पर टीम के साथ मुख्य कोच नहीं रह पाएंगे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक खास सूत्र के अनुसार, 'सकलैन ने पीसीबी प्रमुख रमिज राजा को पूर्णकालिक भूमिका निभाने में असमर्थता के बारे में सूचित किया है।'
सकलैन ने पीसीबी अध्यक्ष से कहा कि वह अंतरिम मुख्य कोच के रूप में योगदान देकर खुश हैं लेकिन पूर्व व्यावसायिक और व्यक्तिगत प्रतिबद्धताओं की वजह से मुख्य कोच के रूप में दीर्घकालिक और स्थायी कार्यभार स्वीकार नहीं कर पाएंगे।
मुश्ताक को पिछले साल सितंबर में टी-20 वर्ल्ड कप से पहले मिस्बाह-उल-हक के अचानक इस्तीफा देने के बाद अंतरिम मुख्य कोच बनाया गया था।
उधर पीसीबी प्रमुख रमीज राजा ने सोमवार को एक स्थानीय समाचार चैनल को दिए बयान में कहा, 'मैंने पाकिस्तान टीम के भविष्य और उसके प्रबंधन के बारे में सकलैन, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के साथ चर्चा की है और आम राय पाकिस्तान टीम में एक विदेशी कोच को शामिल करने की है।'