आईपीएल के 13वें सीजन में अब तक 36 मुकाबले खेले जा चुके हैं और अब प्लेऑफ से पहले 20 मुकाबले और खेले जाने हैं। रविवार को यहां खेले गए दो मुकाबले आईपीएल इतिहास के सबसे रोमांचक और यादगार पलों में शुमार हो गए। दिन के दोनों ही मुकाबले टाई हुए और इनका परिणाम सुपर ओवर के माध्यम से निकला। इतना ही नहीं दूसरे मुकाबले के परिणाम के लिए दो बार सुपर ओवर खेला गया।
इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने कोलकाता नाइटराइडर्स को रविवार को सुपर जीत में यादगार दिला दी। रोमांचक मुकाबला टाई हो गया था जब केकेआर के 5 विकेट पर 163 के जवाब में सनराइजर्स ने भी 6 विकेट पर एकसमान स्कोर किया। सुपर ओवर में कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन ने अपने सबसे सफल गेंदबाज फर्ग्यूसन को गेंद थमाई जिन्होंने नियमित मैच में 15 रन देकर तीन विकेट लिए थे।
हैदराबाद की ओर से सुपरओवर में कप्तान डेविड वॉर्नर उतरे जिन्होंने बीस ओवरों में नाबाद 47 रन की पारी खेली और आंद्रे रसेल के अंतिम ओवर में 17 रन बनाने में मदद कर मैच को इस मोड़ पर लाकर खड़ा किया था। मगर फर्ग्यूसन ने उन्हें पहली ही गेंद पर बोल्ड कर दिया। दूसरी गेंद पर दो रन बने और तीसरी गेंद पर समद बोल्ड हो गए। कोलकाता को तीन रन का लक्ष्य मिला जिसे मोर्गन और दिनेश कार्तिक ने चार गेंदों में हासिल कर लिया।
केकेआर की सुपरओवर में पहली जीत :
यह इस सीजन का तीसरा सुपरओवर रहा। इससे पहले दिल्ली ने पंजाब को और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने मुंबई इंडियंस को हराया था। यह भी एक संयोग है कि दिल्ली को सुपरओवर में तीन रन का लक्ष्य मिला था। केकेआर की टीम आईपीएल में पहली बार सुपरओवर में जीती है।
फर्ग्यूसन का पंच :
मैन ऑफ द मैच रहे फर्ग्यूसन ने नियमित मैच में केन विलियम्सन (29), प्रियम गर्ग(04) और मनीष पांडेय (06) के विकेट लिए। मैच में उनके खाते में सुपरओवर के मिलाकर कुल पांच विकेट आए। केकेआर की टीम ने दो मैच हारने के बाद जीत की राह पर वापसी की है और अब उसके पांच जीत के साथ दस अंक हो गए हैं। हैदराबाद की यह छठी हार है उसके नौ मैचों में छह ही अंक हैं।
कार्तिक-मोर्गन की साझेदारी :
इससे पहले कोलकाता की ओर से पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक (29*) और कप्तान इयोन मोर्गन (34) ने अंतिम पांच ओवरों में 58 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। मोर्गन की पारी में तीन चौके और एक छक्का शामिल थे जबकि कार्तिक ने 14 गेंदों की पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए। शुभमन गिल ने 36 रन की पारी खेली थी। उनका प्रियम गर्ग ने अच्छा कैच पकड़ा। नितीश राणा (29) का कैच भी गर्ग ने पकड़ा था। राहुल त्रिपाठी ने 15 गेंदों पर 23 रन की पारी खेली।
जबरदस्त रोमांच के बीच रविवार को यहां किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई इंडियंस को दूसरे सुपरओवर में हराकर यादगार जीत हासिल की। ये मुकाबला बेहद कांटे भरा रहा। पहले मुंबई ने बल्लेबाजी करते हुए फॉर्म में चल रहे ओपनर क्विंटन डि कॉक (53) की मदद से मुंबई इंडियंस ने छह विकेट पर 176 रन बनाए। पंजाब की टीम एक समय कप्तान लोकेश राहुल 77 की मदद से जीत की ओर बढ़ रही थी अंतिम गेंद पर दो रन चाहिए थे पर जॉर्डन रनआउट हो गए। पंजाब ने भी 6 विकेट पर 176 रन ही बनाए।
सुपर ओवर 1:
बीस-बीस ओवरों के बाद फैसला न होने पर सुपर ओवर का सहारा लिया गया जिसमें पंजाब ने पांच रन बनाए लगा कि मुंबई आसानी से लक्ष्य हासिल कर लेगी रोहित और क्विंटन डि कॉक उतरे। पहली पांच गेंदों पर चार रन आ गए थे। अंतिम गेंद पर दो रन की जरूरत थी लेकिन क्विंटन दूसरा रन लेते हुए रनआउट हो गए। यानी आईपीएल में पहली बार एक ही मैच दूसरा फिर सुपरओवर।
सुपर ओवर 2 :
मुंबई ने जॉर्डन के फेंके गए दूसरे सुपर ओवर में 11 रन बनाए। पंजाब को 12 रन का लक्ष्य मिला और आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया। दूसरी गेंद पर एक रन आया और तीसरी गेंद पर मयंक ने चौका मार दिया। चौथी गेंद पर मयंक ने जीत दिला दी। पंजाब दूसरे सुपर ओवर में दो गेंद शेष रहते जीत गया। यह पंजाब की नौ मैचों में तीसरी जीत।
क्विंटन का चौथा अर्द्धशतक
क्विंटन डि कॉक ने सीजन की अपनी चौथी अर्द्धशतकीय पारी के दौरान तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनने वाली मुंबई टीम ने पावरप्ले में 43 रन पर तीन विकेट खो दिए थे। कप्तान रोहित शर्मा (09), सूर्यकुमार यादव (00) और इशान किशन (07) जल्द पवेलियन लौट गए थे। डि कॉक ने क्रुणाल पंड्या (34) के साथ 58 रन जोड़कर टीम को संभाला।
डेथ ओवरों में बरसे पोलार्ड-नाइल
अंतिम ओवरों में कीरोन पोलार्ड (34*) और नाथन कूल्टर नाइल (24*) की 21 गेंदों पर 57 रन की अटूट साझेदारी की। मुंबई का स्कोर 17वें ओवर में छह विकेट पर 119 रन हो गया था। पोलार्ड ने अर्शदीप पर लगातार दो छक्के लगाए और कूल्टर ने दो चौके लगातार 18 वें ओवर में 22 रन बटोरने में मदद की। कूल्टर ने 19वें ओवर में शमी पर दो चौके लगाए। अंतिम ओवर में 20 रन बने जिसमें पोलार्ड के जॉर्डन पर लगाए दो छक्के और एक चौके का योगदान शामिल था। अंतिम तीन ओवरों में 54 रन आए।
आईपीएल के 13वें सीजन में अब तक 36 मुकाबले खेले जा चुके हैं और अब प्लेऑफ से पहले 20 मुकाबले और खेले जाने हैं। रविवार को यहां खेले गए दो मुकाबले आईपीएल इतिहास के सबसे रोमांचक और यादगार पलों में शुमार हो गए। दिन के दोनों ही मुकाबले टाई हुए और इनका परिणाम सुपर ओवर के माध्यम से निकला। इतना ही नहीं दूसरे मुकाबले के परिणाम के लिए दो बार सुपर ओवर खेला गया।