आईपीएल 2020 में प्लेऑफ के तीन स्थानों के लिए अब माथापच्ची बढ़ गई है। लीग स्टेज में अब सिर्फ चार मुकाबले खेले जाने हैं और इनमें जीतने वाली टीम को ही अगले दौर में जाने का मौका मिलेगा। इसी कड़ी में आज राजस्थान और कोलकाता नाइटराइडर्स का मुकाबला भी करो या मारो का होगा। जो जीतेगा वो प्लेऑफ का दावेदार बनेगा और जो हारेगा वो टूर्नामेंट से बाहर होगा। ऐसे में कुछ ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
राजस्थान की टीम बेन स्टोक्स के फॉर्म में लौटने से पहले से मजबूत बनकर उभरी है। टीम ने लगातार अपने दो बड़े मुकाबले जीते हैं और उसके इरादे बुलंद हैं, ऐसे में यहां शायद ही कोई बदलाव देखने को मिले।
संभावित एकादस:
जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, कार्तिक त्यागी, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, रियान पराग, वरुण आरोन, रॉबिन उथप्पा और जोफ्रा आर्चर।
कोलकाता की टीम पिछले कुछ मैचों से छवि के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई है और यही कारण है कि उसे पिछले दोनों मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। कोलकाता की टीम आज पूरे दमख़म के साथ अपने श्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ उतरेगी, ऐसे में यहां कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
संभावित एकादस:
इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, कमलेश नागरकोटी, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शिवम मावी
आईपीएल 2020 में प्लेऑफ के तीन स्थानों के लिए अब माथापच्ची बढ़ गई है। लीग स्टेज में अब सिर्फ चार मुकाबले खेले जाने हैं और इनमें जीतने वाली टीम को ही अगले दौर में जाने का मौका मिलेगा। इसी कड़ी में आज राजस्थान और कोलकाता नाइटराइडर्स का मुकाबला भी करो या मारो का होगा। जो जीतेगा वो प्लेऑफ का दावेदार बनेगा और जो हारेगा वो टूर्नामेंट से बाहर होगा। ऐसे में कुछ ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI