आईपीएल 2021 की शुरुआत में अब कुछ ही महीनो का समय बचा है लेकिन उससे पहले ही विवाद भी शुरू हो गया है। फिलहाल नीलामी के बाद टीम चयन को लेकर आईपीएल की फ्रैंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। हैदराबाद की टीम ने 18 फरवरी को चेन्नई में हुई नीलामी में सिर्फ तीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा। लेकिन इसके बाद हैदराबाद के नाम से बनी इस फ्रैंचाइजी में स्थानीय खिलाड़ियों की अनदेखी को लेकर सवाल खड़े होने लगे।
फिलहाल तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के विधायक और पूर्व मंत्री दानम नागेंद्र ने सीधे तौर पर फ्रैंचाइजी के मालिक और टीम प्रबंधन को चेतावनी दे दी है। नागेंद्र ने टीम में हैदराबाद के किसी भी खिलाड़ी को नहीं चुने जाने पर अपना विरोध जताया।
पूर्व मंत्री ने एक स्थानीय अखबार से बातचीत में कहा, 'सनराइजर्स हैदराबाद में किसी स्थानीय खिलाड़ी का नहीं चुना जाना दुःखद है जबकि यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है। सनराइजर्स हैदराबाद को या तो शहर के किसी स्थानीय खिलाड़ी को चुनना होगा और नहीं तो अपने नाम में से हैदराबाद हटाना होगा।'
टीआरएस के विधायक ने टीम के प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर स्क्वॉड में शहर के खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया तो वे यहां एसआरएच को मैच नहीं खेलने देंगे।
बता दें कि इस मामले को लेकर नागेंद्र से पहले भारत के पूर्व कप्तान और हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन भी अपनी नाराजगी जता चुके हैं। पूर्व क्रिकेटर ने नीलामी वाले दिन ही ट्वीट कर एसआरएच में किसी स्थानीय खिलाड़ी को जगह नहीं देने पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने फ्रैंचाइजी के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए लिखा था, 'हैदराबाद सनराइजर्स टीम में हैदराबाद का एक भी खिलाड़ी नहीं देखकर बहुत निराश हुआ।'