आईपीएल के 14वें सीजन का आज पहला रविवार है। सुपर संडे में शाम साढ़े सात बजे से कोलकाता के बल्लेबाजों और सनराजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की टक्कर होनी है। दोनों ही टीम चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में जीत के साथ अपने अभियान का आगाज करना चाहेगी। पिछले साल नंबर तीन पर रहने वाली डेविड वार्नर के सामने नए कप्तान इयोन मॉर्गन केकेआर की चुनौती पेश करेंगे।
- डेविड वार्नर: हैदराबाद के कप्तान ने कोलकाता के खिलाफ अबतक कुल 616 रन बनाए हैं। वार्नर ने केकेआर के ही खिलाफ आईपीएल का अपना सर्वोच्च स्कोर 126 रन बनाया है।
- रॉबिन उथप्पा: कोलकाता की ओर से रॉबिन ने हैदराबाद के खिलाफ 426 रन बनाए हैं। इस साल उथप्पा को चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने दल में जोड़ा है। केकेआर से निकल कर वह राजस्थान के लिए भी खेल चुके हैं।
- शिखर धवन: हैदराबाद की ओर से खेलते हुए गब्बर ने कोलकाता के खिलाफ कुल 380 रन बनाए हैं। शिखर का कोलकाता के खिलाफ सार्वाधिक स्कोर 54 रन रहा है।
- मनीष पांडेय: कोलकाता की ओर से खेलते हुए मनीष ने हैदराबाद के खिलाफ कुल 377 रन बनाए थे। अब वह बीते कई सीजन से हैदराबाद के लिए खेलते हैं।
- गौतम गंभीर: हैदराबाद के खिलाफ गौतम ने कुल 324 रन बनाए हैं। अपनी कप्तानी में केकेआर को दो बार चैपियन बनाने वाले गौती का हैदराबाद के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर 90 रन रहा है।
- भुवनेश्रवर कुमार: भुवी ने हैदराबाद की ओर से खेलते हुए कोलकाता के 19 विकेट लिए हैं।
- उमेश यादव: केकेआर की ओर से खेलते हुए उमेश ने हैदराबाद के 11 विकेट चटकाए हैं।
- कुलदीप यादव: केकेआर के स्टार गेंदबाजों में से एक कुलदीप ने SRH के खिलाफ 10 शिकार किए हैं।
- सुनील नरेन: केकेआर के इस मिस्ट्री स्पिनर ने हैदराबाद के 10 खिलाड़ियों को आउट किया है।
- कर्ण शर्मा: हैदराबाद की ओर से खेलते हुए कर्ण ने केकेआर के 9 विकेट लिए हैं।
आईपीएल 2016 की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद और दो बार की विजेता केकेआर के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। साल 2013 में डेक्कन चार्जर्स का नाम बदलकर सनराइजर्स हैदराबाद कर दिया गया था। साल 2013 से पहले तक के आंकड़े देखें तो केकेआर पूरी तरह से हैदराबाद पर भारी रहा है। साल 2012 तक डेक्कन चार्जर्स के साथ खेले गए कुल 10 मुकाबलों में से केकेआर ने सात मुकाबलों में जीत दर्ज की। वहीं डेक्कन ने 2 मुकाबले अपने नाम किए थे, एक मुकाबला बेनतीजा रहा था। वहीं सनराइजर्स और केकेआर के बीच साल 2013 से अबतक कुल 19 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 12 मुकाबलों में केकेआर ने जीत दर्ज की तो वहीं, सात मुकाबले हैदराबाद ने अपने नाम किए।
- कुल मैच: 19
- केकेआर: 12
- हैदराबाद: 07
केकेआर: इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, नितीश राणा, टिम सेफर्ट, गुरकीरत, आंद्रे रसेल, सुनील नरे, कुलदीप यादव, शिवम मावी, लॉकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, संदीप वारियर, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, हरभजन सिंह, करुण नायर, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर और पवन नेगी।
सनराइजर्स : डेविड वार्नर (कप्तान), केन विलियमसन, विराट सिंह, मनीष पांडेय, प्रियम गर्ग, ऋधिमान साहा, जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, श्रीवत्स गोस्वामी, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, केदार जाधव, जे सुचित, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, टी नटराजन, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्धार्थ कॉल, बासिल थम्पी, शाहबाज नदीम और मुजीब उर रहमान।
आईपीएल के 14वें सीजन का आज पहला रविवार है। सुपर संडे में शाम साढ़े सात बजे से कोलकाता के बल्लेबाजों और सनराजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की टक्कर होनी है। दोनों ही टीम चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में जीत के साथ अपने अभियान का आगाज करना चाहेगी। पिछले साल नंबर तीन पर रहने वाली डेविड वार्नर के सामने नए कप्तान इयोन मॉर्गन केकेआर की चुनौती पेश करेंगे।