Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
IPL 2023 No Indian in top base price Mayank agarwal in 3rd list Steve Smith out check all base price player
{"_id":"6389f8f3fa5ac252d027e1df","slug":"ipl-2023-no-indian-in-top-base-price-mayank-agarwal-in-3rd-list-steve-smith-out-check-all-base-price-player","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IPL 2023: दो करोड़ के टॉप बेस प्राइस में कोई भारतीय नहीं, एक करोड़ की लिस्ट में मयंक, स्टीव स्मिथ रहेंगे दूर","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IPL 2023: दो करोड़ के टॉप बेस प्राइस में कोई भारतीय नहीं, एक करोड़ की लिस्ट में मयंक, स्टीव स्मिथ रहेंगे दूर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Tue, 20 Dec 2022 04:07 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
दो करोड़ के टॉप बेस प्राइस में एक भी भारतीय खिलाड़ी नहीं हैं। कुल 21 क्रिकेटर इसमें शामिल हैं। इंग्लैंड को टी20 विश्व कप दिलाने वाले स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और सैम करन ने इसी बेस प्राइस में अपना नाम दिया है।
आईपीएल के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होगी। यह पिछली बार की तरह बड़ी नहीं होगी, उसके बावजूद 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें भारत के सबसे ज्यादा 714 क्रिकेटर हैं। फ्रेंचाइजियां नौ दिसंबर तक इस सूची में से खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट करेंगी और फिर उनके ऊपर नीलामी में बोली लगेगी। 10 टीमों को मिलाकर 87 जगह ही खाली है।
खिलाड़ियों ने अलग-अलग बेस प्राइस में अपना नाम दिया। दो करोड़ के बेस प्राइस में एक भी भारतीय खिलाड़ी नहीं हैं। कुल 21 क्रिकेटर इसमें शामिल हैं। इंग्लैंड को टी20 विश्व कप दिलाने वाले स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और सैम करन ने इसी बेस प्राइस में अपना नाम दिया है। स्टोक्स और सैम करन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान निकोलस पूरन भी टॉप बेस प्राइस में हैं।
दो करोड़ बेस प्राइस में शामिल खिलाड़ी
खिलाड़ी
देश
नाथन कूल्टर नाइल
ऑस्ट्रेलिया
कैमरून ग्रीन
ऑस्ट्रेलिया
ट्रैविस हेड
ऑस्ट्रेलिया
क्रिस लिन
ऑस्ट्रेलिया
टॉम बैंटन
इंग्लैंड
सैम करन
इंग्लैंड
क्रिस जॉर्डन
इंग्लैंड
टाइमल मिल्स
इंग्लैंड
जेमी ओवर्टन
इंग्लैंड
क्रेग ओवरटन
इंग्लैंड
आदिल रशीद
इंग्लैंड
फिल सॉल्ट
इंग्लैंड
बेन स्टोक्स
इंग्लैंड
एडम मिल्ने
न्यूजीलैंड
जिमी नीशम
न्यूजीलैंड
केन विलियम्सन
न्यूजीलैंड
राइली रूसो
दक्षिण अफ्रीका
रसी वान डर डुसन
दक्षिण अफ्रीका
एंजेलो मैथ्यूज
श्रीलंका
निकोलस पूरन
वेस्टइंडीज
जेसन होल्डर
वेस्टइंडीज
अजिंक्य रहाणे
- फोटो : IPL/BCCI
मयंक अग्रवाल और अजिंक्य रहाणे सहित इन भारतीय दिग्गजों ने दिया नाम
19 कैप्ड भारतीयों की सूची में मुख्य रूप से अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा और मयंक अग्रवाल सहित राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं। रहाणे को कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछली नीलामी में एक करोड़ में खरीदा था। इस बार उनका बेस प्राइस 50 लाख है। 2022 में अनसोल्ड रह चुके ईशांत शर्मा ने 75 लाख की लिस्ट में अपना नाम दिया है। मयंक अग्रवाल पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के कप्तान थे। उन्हें फ्रेंचाइजी ने 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। इस बार उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। अग्रवाल का बेस प्राइस एक करोड़ हैं।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रखा है। वह आईपीएल नीलामी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उनादकट इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने सौराष्ट्र को विजय हजारे ट्रॉफी में जीत दिलाई है। उन्हें मुंबई इंडियंस ने पिछली बार 1.3 करोड़ रुपये में खरीदा था। मुंबई ने उन्हें इस बार बाहर कर दिया।
धोनी और ड्वेन ब्रावो
- फोटो : सोशल मीडिया
ये दिग्गज अगले साल नहीं खेलेंगे
चेन्नई सुपरकिंग्स के अनुभवी ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने नीलामी के लिए अपना नाम नहीं दिया। उन्होंने आईपीएल से संन्यास ले लिया है। ब्रावो को चेन्नई सुपरकिंग्स ने अगले सीजन के लिए गेंदबाजी कोच बनाया है। ब्रावो तीन बार आईपीएल जीतने वाले खिलाड़ी हैं। उनके नाम टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 183 विकेट हैं। महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने उन्हें 2011 में खरीदा था और 2022 तक अपने साथ बनाए रखा।
ब्रावो के अलावा जिन बड़े खिलाड़ियों ने अपना नाम नहीं दिया है, उनमें स्टीव स्मिथ और मार्नश लाबुशेन प्रमुख हैं। दोनों को पिछली बार नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था। अगले साल 16 जून से एशेज शुरू होगी। स्मिथ और लाबुशेन उस पर अपना पूरा ध्यान लगाना चाहते हैं। उनका नीलामी से दूर होना कोई हैरानी भरी वाली बात नहीं है। स्मिथ से पहले ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस भी नाम वापस ले चुके हैं।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।