11:31 PM, 01-Nov-2020
टॉप 4 में पहुंची केकेआर
11:22 PM, 01-Nov-2020
मैच का लेखा-जोखा
11:16 PM, 01-Nov-2020
कोलकाता नाइटराइडर्स ने 60 रन से जीता मैच
इंडियन प्रीमियर लीग में प्लेऑफ की दौड़ बने रहने के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स ने अहम मुकाबले में 60 रन की विशाल जीत दर्ज की। इसी के साथ आठ नंबर से यह टीम अंकतालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई तो राजस्थान रॉयल्स टूर्नामेंट का अंत अंतिम पायदान के साथ करेगी।
11:12 PM, 01-Nov-2020
आखिरी ओवर में 63 रन चाहिए
कोलकाता नाइटराइडर्स को सिर्फ जीत नहीं बल्कि RR को ऑलआउट भी करना चाहिए
11:09 PM, 01-Nov-2020
कार्तिक त्यागी आउट
19 ओवर के बाद RR का स्कोर: 129/9 श्रेयस गोपाल (22) और वरुण एरोन (0)
11:04 PM, 01-Nov-2020
आठवां विकेट गिरा, जोफ्रा आर्चर आउट
कमलेश नागरकोटी ने तीसरी गेंद में अपना पहला विकेट लिया। ओवर से चार रन आए। क्या केकेआर राजस्थान को 132 तक समेट पाएंगे?
18 ओवर के बाद RR का स्कोर: 127/8 श्रेयस गोपाल (21) और कार्तिक त्यागी (1)
10:58 PM, 01-Nov-2020
दो चौके के साथ 11 रन का ओवर
सुनील नरेन ने अपने आखिरी और पारी के 17वें ओवर में 11 रन दिए। राजस्थान को जीत के लिए तीन ओवर में 69 रन चाहिए तो KKR को क्वालीफाई करने के लिए RR को 132 के पहले समेटना है।
17 ओवर के बाद RR का स्कोर: 123/7 श्रेयस गोपाल (19) और जोफ्रा आर्चर (5)
10:52 PM, 01-Nov-2020
मावी के ओवर से पांच रन
अब राजस्थान को 24 गेंद में 80 रन चाहिए।
16 ओवर के बाद RR का स्कोर: 112/7 श्रेयस गोपाल (9) और जोफ्रा आर्चर (4)
10:47 PM, 01-Nov-2020
KKR को क्वालीफाई करने के लिए RR को 132 पर रोकना होगा
वरुण चक्रवर्ती ने अपने स्लैल में 20 रन देकर दो विकेट लिए। अपने आखिरी ओवर और पारी के 15वें ओवर में विकेट के साथ छह रन दिए। 15 ओवर के बाद RR का स्कोर: 107/7 श्रेयस गोपाल (7) और जोफ्रा आर्चर (1)
10:44 PM, 01-Nov-2020
राहुल तेवतिया आउट
वरुण चक्रवर्ती ने बड़ी मछली फंसाई। वह विकेट दिलाया जिसका बेसब्री से इंतजार था। राहुल तेवतिया रॉन्ग वन पढ़ने में पूरी तरह विफल। स्विप करने के प्रयास में बल्ले का टॉप एज लगा और गेंद हवाई यात्रा करते हुए दिनेश कार्तिक के ग्ल्वस में 27 गेंद में 31 रन की पारी का अंत।
10:41 PM, 01-Nov-2020
पैट कमिंस के स्पैल का अंत
कोलकाता को राहुल तेवतिया को आउट करना बेहद जरूरी।
14 ओवर के बाद RR का स्कोर: 101/6 राहुल तेवतिया (28) और श्रेयस गोपाल (5)
10:35 PM, 01-Nov-2020
13वें ओवर में तीन रन
वरुण तेवतिया पूरे 20 ओवर खेलकर अपनी टीम की उम्मीदें जिंदा रखने के प्रयास में।
13 ओवर के बाद RR का स्कोर: 96/6 राहुल तेवतिया (25) और श्रेयस गोपाल (3)
10:31 PM, 01-Nov-2020
राहुल तेवतिया का संघर्ष जारी
अपने धुआंधार खेल से राजस्थान को कुछ मुकाबले जीताने वाले तेवतिया ने दूसरा छोर संभाला हुआ है। नरेन द्वारा फेंके गए 11वें ओवर में एक चौका और फिर छक्का मारा। ओवर से कुल 12 रन आए।
12 ओवर के बाद RR का स्कोर: 93/6 राहुल तेवतिया (23) और श्रेयस गोपाल (2)
10:28 PM, 01-Nov-2020
राजस्थान की आखिरी उम्मीद जोस पटलर 22 गेंदों में 35 रन बनाकर अपना विकेट खोया। फिरकी गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने डीप मिडविकेट में कमिंस के हाथों लपकवाया।
11 ओवर के बाद RR का स्कोर: 81/6 राहुल तेवतिया (12) और श्रेयस गोपाल (1)
10:23 PM, 01-Nov-2020
नागरकोटी के दूसरे ओवर से 8 रन। दोनों खिलाड़ियों के बीच 33 रन की साझेदारी।
10 ओवर के बाद RR का स्कोर: 74/5 जोस बटलर (29) और राहुल तेवतिया (12)