दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच जब मैच कांटे का हो चला था कि अचानक बारिश शुरू हो गई और फिर मैच दुबारा शुरू नहीं कराया जा सका जिससे मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ गया।
महिला टी-20 वर्ल्ड कप के 7वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम पाक के सामने जीत के लिए 97 रनों का लक्ष्य रख सका, जिसके जवाब में पाक ने बारिश से खेल रुकने तक 16 ओवर में 6 विकेट पर 77 रन बना लिए थे। इसके बाद आगे का खेल शुरू नहीं हो सका और पाक यह मैच 2 रन से जीत गया।
यह मैच लो स्कोरिंग का जरुर रहा लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी कर मैच में रोमांच ला दिया था और जब मैच उसके पक्ष में जाता दिख रहा था कि बारिश ने मेजबान टीम का पूरा खेल बिगाड़ कर रख दिया। पाक की गेंदबाज अनम अमीन को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया जिन्होंने 4 ओवर में एक विकेट लेकर 9 रन झटके।
भारत की महिला टीम को 2 मैचों से यह पहली हार है। अपने पहले मैच में उसने बांग्लादेश को 72 रनों के बड़े अंतर से हराया था। वहीं पाक की यह पहली जीत है। पहले मैच में उसे वेस्टइंडीज ने 4 रनों से हरा दिया था।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरने से पहले ही भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज के चेहरे पर परेशानी साफ थी। वह निसंदेह पहले गेंदबाजी करना चाहती थी। इसका नतीजा मैच शुरू होने के कुछ देर बाद ही दिख गया। भारतीय बल्लेबाजी शुरुआत में ही लड़खड़ा गई।
तीसरे ओवर में भारतीय टीम को पहला झटका ओपनर वेल्लास्वामी वनीता (2) के रुप में लगा। अगले ओवर में स्मृति मंदाना एक रन बनाकर आउट हुई। टीम की स्थिति यह हो गई कि 6 ओवर में स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 7 रन ही दिखें।
हालांकि 8वें ओवर में कप्तान मिताली राज (16) ने टीम की ओर से पहला चौका जड़ा। लेकिन 12वें ओवर में जब टीम का स्कोर 34 रन था वह अपना विकेट गंवा बैठी। बड़ी पारी की उम्मीदें लेडी युवराज सिंह हरमनदीप कौर पर थी लेकिन वह भी 16 के निजी स्कोर पर बाउंड्री पर अपना कैच थमा बैठी।
इस दौरान पाकिस्तानी गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा। सम्मानजनक स्कोर के लिए भारतीय बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति ने बड़े हिट लगाने शुरू किए। 14वें ओवर से भारतीय बल्लेबाजों वेदा और झूलन गोस्वामी ने हाथ खोले। 17वें ओवर में पाकिस्तानी कप्तान सना मीर ने वेदा को कॉट एंड बोल्ड कर भारत को एक और झटका दिया। 18वें ओवर में अनुजा पाटिल (3) रन आउट हुई। आखिर ओवर में शिखा पांडे ने एक छक्का लगाया। भारतीय पारी में 6 चौके और एक छक्के ही लग सके।
फिर आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत धमाकेदार रही। पहले ही ओवर में पाक ओपनर नाहिदा खान (14) ने 9 रन स्कोरबोर्ड पर चढ़ा दिए। हालांकि तीसरे ओवर में शिखा पांडे ने उन्हें आउट भारत की झोली में पहली सफलता डाली। 9वें ओवर में भारतीय फिरकी गेंदबाज राजेश्वरी ने भारत की झोली में दूसरी सफलता डाली। अगले ओवर में हरमनप्रीत कौर ने तीसरा विकेट झटका।
15वें ओवर में कप्तान मिताली राज के शानदार कैच ने मैच में रोमांच और भी बड़ा कर दिया। अगले ओवर भारतीय फिल्डर स्मृति मंदाना ने रनआउट कर भारत की झोली में पांचवीं सफलता डाली। अगली गेंद पर विकेटकीपर सुषमा ने पाक कप्तान सना मीर को रनआउट कर बिना खोले आउट किया। इसी बीच बारिश ने भी मैदान में विघ्न पैदा कर दिया।
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच जब मैच कांटे का हो चला था कि अचानक बारिश शुरू हो गई और फिर मैच दुबारा शुरू नहीं कराया जा सका जिससे मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ गया।
महिला टी-20 वर्ल्ड कप के 7वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम पाक के सामने जीत के लिए 97 रनों का लक्ष्य रख सका, जिसके जवाब में पाक ने बारिश से खेल रुकने तक 16 ओवर में 6 विकेट पर 77 रन बना लिए थे। इसके बाद आगे का खेल शुरू नहीं हो सका और पाक यह मैच 2 रन से जीत गया।
यह मैच लो स्कोरिंग का जरुर रहा लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी कर मैच में रोमांच ला दिया था और जब मैच उसके पक्ष में जाता दिख रहा था कि बारिश ने मेजबान टीम का पूरा खेल बिगाड़ कर रख दिया। पाक की गेंदबाज अनम अमीन को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया जिन्होंने 4 ओवर में एक विकेट लेकर 9 रन झटके।
भारत की महिला टीम को 2 मैचों से यह पहली हार है। अपने पहले मैच में उसने बांग्लादेश को 72 रनों के बड़े अंतर से हराया था। वहीं पाक की यह पहली जीत है। पहले मैच में उसे वेस्टइंडीज ने 4 रनों से हरा दिया था।