Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Lucknow will have to create history to win IPL Final have bad record Against all playoffs teams
{"_id":"6289fd5ba9ad6557170612db","slug":"lucknow-will-have-to-create-history-to-win-ipl-final-have-bad-record-against-all-playoffs-teams","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IPL 2022: लखनऊ के चैंपियन बनने की राह सबसे मुश्किल, प्लेऑफ की बाकी तीन टीमों से कोई मैच नहीं जीती है राहुल की टीम","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IPL 2022: लखनऊ के चैंपियन बनने की राह सबसे मुश्किल, प्लेऑफ की बाकी तीन टीमों से कोई मैच नहीं जीती है राहुल की टीम
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Sun, 22 May 2022 02:37 PM IST
सार
लखनऊ सुपर जाएंट्स प्लेऑफ में मौजूद बाकी तीन टीमों के खिलाफ अब तक कोई मैच नहीं जीती है। गुजरात, राजस्थान और आरसीबी के खिलाफ लखनऊ ने कुल पांच मैच खेले हैं और सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
प्लेऑफ में मौजूद बाकी तीन टीमों से लखनऊ कभी नहीं जीती है
- फोटो : IPL/BCCI
विज्ञापन
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
आईपीएल 2022 में प्लेऑफ का शेड्यूल तय हो चुका है। पहली बार आईपीएल का हिस्सा बनी गुजरात और लखनऊ की टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही हैं। गुजरात की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर रही थी और इसके चैंपियन बनने की राह आसान है, जबकि लखनऊ का सफर बहुत मुश्किल होने वाला है। तीसरे नंबर पर मौजूद लखनऊ को चैंपियन बनने के लिए लगातार तीन मैच जीतने होंगे। साथ ही ऐसी टीमों को हराना होगा, जिनके खिलाफ अब तक राहुल की टीम कोई मैच नहीं जीती है।
लखनऊ ने इस सीजन 14 लीग मैच खेले हैं और नौ में जीत हासिल की है, जबकि पांच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने लीग स्टेज में जो पांच मैच गंवाए हैं उनमें से दो गुजरात के खिलाफ, दो राजस्थान के खिलाफ और एक आरसीबी के खिलाफ है। अब प्लेऑफ में लखनऊ को इन्हीं तीन टीमों का सामना करना है। इन तीन टीमों के खिलाफ लखनऊ अब तक कोई मैच नहीं जीत पाई है।
लखनऊ जो अब तक नहीं कर पाई अब वही करना होगा
लखनऊ को चैंपियन बनने के लिए पहले उसे आरसीबी को हराना होगा फिर राजस्थान और गुजरात को भी मात देनी होगी। गुजरात और राजस्थान के खिलाफ लखनऊ का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। इस टीम ने गुजरात और राजस्थान के खिलाफ दोनों मैच गंवाए हैं। वहीं, आरसीबी के खिलाफ इस सीजन एक मैच खेला था और उसमें भी 18 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
चैंपियन बनने के लिए लखनऊ को कुछ ऐसा करना होगा, जो उसने अब तक नहीं किया। लखनऊ को आरसीबी, राजस्थान और गुजरात की टीमों को हराना होगा, जबकि यह टीम अब तक ऐसा नहीं कर पाई है। हालांकि, लखनऊ के लिए राहत की बात यह है कि इस सीजन यह टीम दो बार लगातार तीन या उससे ज्यादा मैच जीत चुकी है।
प्लेऑफ का शेड्यूल
पहला क्वालीफायर- गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स, 24 मई, ईडन गार्डन्स कोलकाता एलिमिनेटर- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स, 25 मई, ईडन गार्डन्स कोलकाता दूसरा क्वालीफायर- एलिमिनेटर की विजेता बनाम पहले क्वालीफायर की विजित, 27 मई, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद फाइनल- पहले क्वालीफायर की विजेता बनाम दूसरे क्वालीफायर की विजेता, 29 मई, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
विस्तार
आईपीएल 2022 में प्लेऑफ का शेड्यूल तय हो चुका है। पहली बार आईपीएल का हिस्सा बनी गुजरात और लखनऊ की टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही हैं। गुजरात की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर रही थी और इसके चैंपियन बनने की राह आसान है, जबकि लखनऊ का सफर बहुत मुश्किल होने वाला है। तीसरे नंबर पर मौजूद लखनऊ को चैंपियन बनने के लिए लगातार तीन मैच जीतने होंगे। साथ ही ऐसी टीमों को हराना होगा, जिनके खिलाफ अब तक राहुल की टीम कोई मैच नहीं जीती है।
लखनऊ ने इस सीजन 14 लीग मैच खेले हैं और नौ में जीत हासिल की है, जबकि पांच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने लीग स्टेज में जो पांच मैच गंवाए हैं उनमें से दो गुजरात के खिलाफ, दो राजस्थान के खिलाफ और एक आरसीबी के खिलाफ है। अब प्लेऑफ में लखनऊ को इन्हीं तीन टीमों का सामना करना है। इन तीन टीमों के खिलाफ लखनऊ अब तक कोई मैच नहीं जीत पाई है।
लखनऊ जो अब तक नहीं कर पाई अब वही करना होगा
लखनऊ को चैंपियन बनने के लिए पहले उसे आरसीबी को हराना होगा फिर राजस्थान और गुजरात को भी मात देनी होगी। गुजरात और राजस्थान के खिलाफ लखनऊ का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। इस टीम ने गुजरात और राजस्थान के खिलाफ दोनों मैच गंवाए हैं। वहीं, आरसीबी के खिलाफ इस सीजन एक मैच खेला था और उसमें भी 18 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
चैंपियन बनने के लिए लखनऊ को कुछ ऐसा करना होगा, जो उसने अब तक नहीं किया। लखनऊ को आरसीबी, राजस्थान और गुजरात की टीमों को हराना होगा, जबकि यह टीम अब तक ऐसा नहीं कर पाई है। हालांकि, लखनऊ के लिए राहत की बात यह है कि इस सीजन यह टीम दो बार लगातार तीन या उससे ज्यादा मैच जीत चुकी है।
प्लेऑफ का शेड्यूल
पहला क्वालीफायर- गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स, 24 मई, ईडन गार्डन्स कोलकाता एलिमिनेटर- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स, 25 मई, ईडन गार्डन्स कोलकाता दूसरा क्वालीफायर- एलिमिनेटर की विजेता बनाम पहले क्वालीफायर की विजित, 27 मई, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद फाइनल- पहले क्वालीफायर की विजेता बनाम दूसरे क्वालीफायर की विजेता, 29 मई, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
विज्ञापन
Link Copied
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।