स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: मुकेश कुमार झा
Updated Sat, 22 May 2021 04:23 PM IST
भारत और इंग्लैंड के बीच अगस्त महीने में टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व लेग स्पिनर मोंटी पनेसर ने भारतीय टीम की जीत को लेकर भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि इस सीरीज में इंग्लैंड का सूपड़ा साफ होगा। भारतीय टीम इस सीरीज को 5-0 से जीतेगी।
फैंस के सवाल का जवाब देते हुए पनेसर ने एक के बाद एक ट्वीट कर कहा, 'भारतीय इस वक्त अपने शानदार फॉर्म में है। अगस्त में अगर विकेट टर्न लेगी तो दो स्पिनरों के साथ भी टीम इंडिया सीरीज जीत सकती है। मौजूदा टीम के पास इंग्लैंड को 5-0 से हराने का मौका है। एलिस्टर कुक के संन्यास के बाद इंग्लिश टीम का टॉप ऑर्डर उतना मजबूत नहीं है। इसलिए टीम इंडिया इंग्लैंड का क्लीन स्वीप कर सकती है।'
पनेसर ने आगे कहा कि अगस्त में मौसम गर्म रहने की संभावना है और मैं पिच के सूखी होने की उम्मीद करता हूं और अगर ऐसा होता है तो यह भारत के पक्ष में होगा। पनेसर ने साथ ही कहा कि इंग्लैंड की बल्लेबाजी कमजोर है और ऐसे में वह कप्तान जो रूट पर निर्भर होगी।
पूर्व लेग स्पिनर ने कहा कि भारत के खिलाफ इंग्लैंड का टॉप आर्डर संघर्ष करेगा। अगर रूट बड़े स्कोर बनाते हैं तो इंग्लैंड जीतेगा। लेकिन क्या आप उम्मीद करते हैं कि रूट ही सारे रन बनाएंगे? बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 4 अगस्त से होगी।
विस्तार
भारत और इंग्लैंड के बीच अगस्त महीने में टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व लेग स्पिनर मोंटी पनेसर ने भारतीय टीम की जीत को लेकर भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि इस सीरीज में इंग्लैंड का सूपड़ा साफ होगा। भारतीय टीम इस सीरीज को 5-0 से जीतेगी।
फैंस के सवाल का जवाब देते हुए पनेसर ने एक के बाद एक ट्वीट कर कहा, 'भारतीय इस वक्त अपने शानदार फॉर्म में है। अगस्त में अगर विकेट टर्न लेगी तो दो स्पिनरों के साथ भी टीम इंडिया सीरीज जीत सकती है। मौजूदा टीम के पास इंग्लैंड को 5-0 से हराने का मौका है। एलिस्टर कुक के संन्यास के बाद इंग्लिश टीम का टॉप ऑर्डर उतना मजबूत नहीं है। इसलिए टीम इंडिया इंग्लैंड का क्लीन स्वीप कर सकती है।'
पनेसर ने आगे कहा कि अगस्त में मौसम गर्म रहने की संभावना है और मैं पिच के सूखी होने की उम्मीद करता हूं और अगर ऐसा होता है तो यह भारत के पक्ष में होगा। पनेसर ने साथ ही कहा कि इंग्लैंड की बल्लेबाजी कमजोर है और ऐसे में वह कप्तान जो रूट पर निर्भर होगी।
पूर्व लेग स्पिनर ने कहा कि भारत के खिलाफ इंग्लैंड का टॉप आर्डर संघर्ष करेगा। अगर रूट बड़े स्कोर बनाते हैं तो इंग्लैंड जीतेगा। लेकिन क्या आप उम्मीद करते हैं कि रूट ही सारे रन बनाएंगे? बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 4 अगस्त से होगी।