इंग्लैंड ने बुधवार को भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। इस टीम में ओली रॉबिन्सन और हसीब हमीद की वापसी हुई है। इसके अलावा 17 सदस्यीय टीम जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर और सैम करन को भी शामिल किया गया है। बता दें कि हमीद की टीम में पांच साल बाद वापसी हुई है। हामिद को आखिरी बार 2016 में भारत दौरे के दौरान तीन मैचों में इंग्लैंड की टेस्ट टीम में शामिल किया गया था। इसके बाद उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। गौरतलब है कि चार अगस्त से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। पहला मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंटब्रिज में खेला जाएगा। शुरुआती के दो टेस्ट मैचों में इस तेज गेंदबाज की वापसी हुई है।
भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, डोम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्राउले, सैम करन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, डोम सिबली, बेन स्टोक्स, मार्क वुड।
बता दें कि ईसीबी ने ओली रॉबिन्सन को उन नस्लीय ट्वीट पर निलंबित कर दिया था, जो उन्होंने 2012-13 में की थी। ये ट्वीट बीते महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ लार्ड्स पर ड्रॉ हुए पहले टेस्ट में उनके इंग्लैंड के लिए डेब्यू मैच के दौरान सामने आई थी, जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया था और खेल में नस्लवाद को लेकर बहस फिर से शुरू हो गई थी। जांच लंबित रहने तक खिलाड़ी को निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद विवादित ट्वीट करने के लिए उन पर 3200 पाउंड का जुर्माना लगाया गया था।
रॉबिन्सन ने अपने टेस्ट करियर का आगाज बीते महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था। अपने डेब्यू मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 7 विकेट चटकाए थे। इसके बाद उन्हें दूसरे मैच से पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित कर दिया गया था। उनके निलंबन की वजह सोशल मीडिया थी। पिछले महीने 30 जून को ओली रॉबिन्सन के मामले पर सुनवाई करते हुए अनुशासन आयोग पैनल उन पर आठ मैचों में प्रतिबंध लगाने का फैसला किया था। इनमें से 5 मैचों की सजा को 2 साल तक के लिए निलंबित कर दिया गया था।
विस्तार
इंग्लैंड ने बुधवार को भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। इस टीम में ओली रॉबिन्सन और हसीब हमीद की वापसी हुई है। इसके अलावा 17 सदस्यीय टीम जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर और सैम करन को भी शामिल किया गया है। बता दें कि हमीद की टीम में पांच साल बाद वापसी हुई है। हामिद को आखिरी बार 2016 में भारत दौरे के दौरान तीन मैचों में इंग्लैंड की टेस्ट टीम में शामिल किया गया था। इसके बाद उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। गौरतलब है कि चार अगस्त से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। पहला मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंटब्रिज में खेला जाएगा। शुरुआती के दो टेस्ट मैचों में इस तेज गेंदबाज की वापसी हुई है।
भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, डोम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्राउले, सैम करन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, डोम सिबली, बेन स्टोक्स, मार्क वुड।