पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर और कप्तान बाबर आजम को यौन शोषण मामले में बड़ी राहत मिली है। उनपर जिस महिला द्वारा यह आरोप लगाए गए थे, उसने अपनी शिकायत वापस ले ली है और आरोपों को गलत बताया है। जबकि एक दिन पहले गुरुवार को ही लाहौर की एक अदालत ने यौन शोषण की शिकायत पर बाबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था।
पकिस्तान के एक पत्रकार साज सादिक ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, 'महिला ने स्पष्ट रूप से कहा कि बाबर आजम पर लगाए गए सभी आरोप झूठे थे और वह मुकदमा वापस ले रही है।'
बता दें कि लाहौर की हमिजा मुख्तार ने नवंबर 2020 में मीडिया के सामने आकर अपने आरोपों से सनसनी फैला दी थी। तब मुख्तार ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि बाबर ने उनका यौन शोषण किया, जबर्दस्ती गर्भपात कराया और उनसे शादी का झूठा वादा किया।
उधर बाबर के वकील ने लाहौर की हमीजा मुख्तार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि उसने (हमीजा) यौन उत्पीड़न, धोखाधड़ी और प्रताड़ना के आरोप वापस लेने के लिए इस शीर्ष क्रिकेटर को ब्लैकमेल किया और एक करोड़ रुपये की मांग की।
वहीं अदालत में दायर याचिका में हमीजा ने आरोप लगाए थे कि बाबर उसके साथ रिश्ते में था और शादी का वादा करके उसने उसका यौन उत्पीड़न और उसके पैसे का इस्तेमाल किया।