स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Sat, 21 May 2022 06:04 PM IST
राजस्थान रॉयल्स के युवा ऑलराउंडर रियान पराग ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 20 साल के स्टार क्रिकेटर ने रवींद्र जडेजा और रोहित शर्मा का रिकार्ड ध्वस्त कर दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए मैच में दो कैच पकड़ने के साथ ही रियान आईपीएल के किसी एक सीजन में सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। वह अब तक मौजूदा सीजन में 15 कैच पकड़ चुके हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा ने 2012 में 13 और रवींद्र जडेजा ने 2013 और 2021 में 13-13 कैच पकड़े थे।
रियान ने इसके अलावा एक और उपलब्धि अपने नाम की. वह आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक कैच पकड़ने के मामले में एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं।
आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड अभी भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स के नाम दर्ज है। उन्होंने 2016 में 19 कैच पकड़े थे। वहीं पराग अब इस मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
रियान राजस्थान रॉयल्स की तरफ से एक सीजन में सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में कप्तान संजू सैमसन को पीछे छोड़ दिया है। सैमसन ने 2013 में 13 कैच पकड़े थे।
विस्तार
राजस्थान रॉयल्स के युवा ऑलराउंडर रियान पराग ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 20 साल के स्टार क्रिकेटर ने रवींद्र जडेजा और रोहित शर्मा का रिकार्ड ध्वस्त कर दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए मैच में दो कैच पकड़ने के साथ ही रियान आईपीएल के किसी एक सीजन में सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। वह अब तक मौजूदा सीजन में 15 कैच पकड़ चुके हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा ने 2012 में 13 और रवींद्र जडेजा ने 2013 और 2021 में 13-13 कैच पकड़े थे।
रियान ने इसके अलावा एक और उपलब्धि अपने नाम की. वह आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक कैच पकड़ने के मामले में एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं।
आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड अभी भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स के नाम दर्ज है। उन्होंने 2016 में 19 कैच पकड़े थे। वहीं पराग अब इस मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
रियान राजस्थान रॉयल्स की तरफ से एक सीजन में सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में कप्तान संजू सैमसन को पीछे छोड़ दिया है। सैमसन ने 2013 में 13 कैच पकड़े थे।