पैट कमिंस ताश के पत्तों की तरह बिखर चुकी केकेआर की आखिरी उम्मीद माने जा रहे थे। राजस्थान रॉयल्स भी इस तूफानी पेसर की बल्लेबाजी क्षमताओँ से भली-भांति वाकिफ था। चेन्नई के खिलाफ ताबड़तोड़ अर्धशतक ने फैंस की भी उम्मीद बढ़ा दी थी कि कमिंस तेज-तर्रार पारी खेलकर कोलकाता को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाएंगे, लेकिन ऐसा हो न सका। कारण बने रियान पराग और फिर चर्चा में रहा उनका जबरदस्त जश्न।
मैदान पर बिहू डांस के लिए मशहूर पराग ने इस बार मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में फिर सभी का ध्यान खींचा, लेकिन शनिवार को हुए मैच में जेब से मोबाइल निकालने का नाटक किया और राहुल तेवतिया को खींचकर साथ में सेल्फी ले ली। अब यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।
17.6 ओवर में दिनेश कार्तिक के आउट होने के बाद आठवें नंबर पर पैट कमिंस बल्लेबाजी करने आए। महज 118 रन पर टीम के सात विकेट गिर चुके थे। आंद्रे रसेल भी पवेलियन लौट चुके थे।.केकेआर की पारी का आखिरी ओवर मॉरिस लेकर आए। पहली गेंद पर छक्का मारने के बाद पैट कमिंस (10) ने अगली ही गेंद पर ही पराग को कैच थमा दिया। आखिरी बॉल पर शिवम मावी (05) को बोल्ड कर मॉरिस ने मैच की अपनी चौथी सफलता हासिल की। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने के बाद राहुल त्रिपाठी के अलावा केकेआर का कोई भी बल्लेबाज सहज होकर नहीं खेल सका। उन्होंने सबसे ज्यादा 36 रन का योगदान दिया। 26 गेंद की पारी में दो छक्के और एक चौका लगाया।
पैट कमिंस ताश के पत्तों की तरह बिखर चुकी केकेआर की आखिरी उम्मीद माने जा रहे थे। राजस्थान रॉयल्स भी इस तूफानी पेसर की बल्लेबाजी क्षमताओँ से भली-भांति वाकिफ था। चेन्नई के खिलाफ ताबड़तोड़ अर्धशतक ने फैंस की भी उम्मीद बढ़ा दी थी कि कमिंस तेज-तर्रार पारी खेलकर कोलकाता को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाएंगे, लेकिन ऐसा हो न सका। कारण बने रियान पराग और फिर चर्चा में रहा उनका जबरदस्त जश्न।
मैदान पर बिहू डांस के लिए मशहूर पराग ने इस बार मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में फिर सभी का ध्यान खींचा, लेकिन शनिवार को हुए मैच में जेब से मोबाइल निकालने का नाटक किया और राहुल तेवतिया को खींचकर साथ में सेल्फी ले ली। अब यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।
17.6 ओवर में दिनेश कार्तिक के आउट होने के बाद आठवें नंबर पर पैट कमिंस बल्लेबाजी करने आए। महज 118 रन पर टीम के सात विकेट गिर चुके थे। आंद्रे रसेल भी पवेलियन लौट चुके थे।.केकेआर की पारी का आखिरी ओवर मॉरिस लेकर आए। पहली गेंद पर छक्का मारने के बाद पैट कमिंस (10) ने अगली ही गेंद पर ही पराग को कैच थमा दिया। आखिरी बॉल पर शिवम मावी (05) को बोल्ड कर मॉरिस ने मैच की अपनी चौथी सफलता हासिल की। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने के बाद राहुल त्रिपाठी के अलावा केकेआर का कोई भी बल्लेबाज सहज होकर नहीं खेल सका। उन्होंने सबसे ज्यादा 36 रन का योगदान दिया। 26 गेंद की पारी में दो छक्के और एक चौका लगाया।
Please wait...
Please wait...