स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Mon, 17 Jan 2022 08:55 PM IST
विराट कोहली भारत के टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ चुके हैं और अब उनकी जगह लेने के लिए कई खिलाड़ियों के नामों पर चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि इसे लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है। लेकिन ऐसी अटकलें हैं कि सीमित ओवर के कप्तान और टेस्ट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा को इस प्रारूप की कप्तानी भी सौंपी जा सकती है।
समाचार एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से कहा, ‘‘बीसीसीआई के द्वारा अगले युवा कप्तान के नाम को तय करने से पहले रोहित शर्मा कम से कम चार-पांच सालों तक टीम का नेतृत्व कर सकते है। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में टीम की कमान किसी ऐसे अनुभवी हाथों में देने के बारे में सोचना चाहिए, जिसने खुद को ऐसी भूमिका में साबित किया है।"
सीनियर अधिकारी ने कहा, "आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा सत्र को ध्यान में रखते हुए टीम का नेतृत्व किसी अनुभवी हाथ को देने के बारे में सोचना चाहिए नाकी उसे जिसकी नेतृत्व की साख पर्याप्त साबित नहीं हुई है।"
रोहित फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में पुनर्वास प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। वह मांशपेशियों में खिंचाव की वजह से दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी नहीं जा पाए। विराट कोहली अब टेस्ट फॉर्मेट की भी कप्तानी छोड़ चुके हैं ऐसे में रोहित के लिए अब चोट से बचकर रहना और अधिक जरूरी है। पिछले कुछ सालों में रोहित सभी फॉर्मेट में टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों खिलाड़ियों में से एक रहे है। माना जाता है कि उन्हें टीम के सभी खिलाड़ियों का समर्थन भी हासिल है।
विस्तार
विराट कोहली भारत के टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ चुके हैं और अब उनकी जगह लेने के लिए कई खिलाड़ियों के नामों पर चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि इसे लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है। लेकिन ऐसी अटकलें हैं कि सीमित ओवर के कप्तान और टेस्ट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा को इस प्रारूप की कप्तानी भी सौंपी जा सकती है।
समाचार एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से कहा, ‘‘बीसीसीआई के द्वारा अगले युवा कप्तान के नाम को तय करने से पहले रोहित शर्मा कम से कम चार-पांच सालों तक टीम का नेतृत्व कर सकते है। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में टीम की कमान किसी ऐसे अनुभवी हाथों में देने के बारे में सोचना चाहिए, जिसने खुद को ऐसी भूमिका में साबित किया है।"
सीनियर अधिकारी ने कहा, "आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा सत्र को ध्यान में रखते हुए टीम का नेतृत्व किसी अनुभवी हाथ को देने के बारे में सोचना चाहिए नाकी उसे जिसकी नेतृत्व की साख पर्याप्त साबित नहीं हुई है।"
रोहित फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में पुनर्वास प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। वह मांशपेशियों में खिंचाव की वजह से दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी नहीं जा पाए। विराट कोहली अब टेस्ट फॉर्मेट की भी कप्तानी छोड़ चुके हैं ऐसे में रोहित के लिए अब चोट से बचकर रहना और अधिक जरूरी है। पिछले कुछ सालों में रोहित सभी फॉर्मेट में टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों खिलाड़ियों में से एक रहे है। माना जाता है कि उन्हें टीम के सभी खिलाड़ियों का समर्थन भी हासिल है।