भारतीय क्रिकेट के सीमित ओवर के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। वह फिट नहीं होने की वजह से से दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जा पाए और इस वक्त बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में पुनर्वास पर काम कर रहे हैं। हालांकि उनके जल्दी ही मैदान पर लौटने की उम्मीद है।
रोहित को दक्षिण अफ्रीका के दौरे से पहले टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया था लेकिन टीम के रवाना होने से पहले अभ्यास सत्र के दौरान उनके बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आया, जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। समय पर फिटनेस हासिल नहीं कर पाने की वजह से वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए।
समाचार एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से बताया, ‘‘राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रोहित का रिहैबिलिटेशन काफी अच्छा चल रहा है। उनके वेस्टइंडीज सीरीज के लिए ठीक हो जाने की उम्मीद है। अहमदाबाद में छह फरवरी को होने वाले पहले वनडे में अभी भी तीन सप्ताह का समय है।’’
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में तीन वनडे और इतने ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। वनडे मैच छह से 12 फरवरी तक खेले जाएंगे जबकि टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 15 से 20 फरवरी तक आयोजित होंगे।
रोहित पिछले काफी समय से मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे है। इसी परेशानी की वजह से वह 2020-21 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीमित ओवर की सीरीज के बाद शुरुआती दो टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे।
बीसीसीआई की मौजूदा नीति के अनुसार, प्रत्येक खिलाड़ी को वापसी से पहले एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में अनिवार्य रूप से फिटनेस टेस्ट कराकर ‘फिट टू प्ले (खेलने के लिए फिट)’ का प्रमाणपत्र हासिल करना होता है। इस प्रक्रिया के बाद ही चयन समिति को खिलाड़ी की उपलब्धता के बारे में सूचित किया जाता है।
विस्तार
भारतीय क्रिकेट के सीमित ओवर के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। वह फिट नहीं होने की वजह से से दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जा पाए और इस वक्त बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में पुनर्वास पर काम कर रहे हैं। हालांकि उनके जल्दी ही मैदान पर लौटने की उम्मीद है।
रोहित को दक्षिण अफ्रीका के दौरे से पहले टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया था लेकिन टीम के रवाना होने से पहले अभ्यास सत्र के दौरान उनके बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आया, जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। समय पर फिटनेस हासिल नहीं कर पाने की वजह से वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए।
समाचार एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से बताया, ‘‘राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रोहित का रिहैबिलिटेशन काफी अच्छा चल रहा है। उनके वेस्टइंडीज सीरीज के लिए ठीक हो जाने की उम्मीद है। अहमदाबाद में छह फरवरी को होने वाले पहले वनडे में अभी भी तीन सप्ताह का समय है।’’
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में तीन वनडे और इतने ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। वनडे मैच छह से 12 फरवरी तक खेले जाएंगे जबकि टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 15 से 20 फरवरी तक आयोजित होंगे।
रोहित पिछले काफी समय से मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे है। इसी परेशानी की वजह से वह 2020-21 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीमित ओवर की सीरीज के बाद शुरुआती दो टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे।
बीसीसीआई की मौजूदा नीति के अनुसार, प्रत्येक खिलाड़ी को वापसी से पहले एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में अनिवार्य रूप से फिटनेस टेस्ट कराकर ‘फिट टू प्ले (खेलने के लिए फिट)’ का प्रमाणपत्र हासिल करना होता है। इस प्रक्रिया के बाद ही चयन समिति को खिलाड़ी की उपलब्धता के बारे में सूचित किया जाता है।