टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर पहुंचकर सेल्फी ली। इस सेल्फी को दादा ने सोशल मीडिया पर साझा की है। गांगुली के अलावा इस तस्वीर में बीसीसीआई के सचिव जय शाह और कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल नजर आ रहे हैं।
47 वर्षीय गांगुली ने अपने इस ट्वीट में लिखा है, 'एक अलग जिम्मेदारी के साथ इस मैदान पर वापसी कर अच्छा लगा...वो भी दो शानदार लोगों के साथ।’ बता दें कि गांगुली ने इस ट्वीट में बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को भी टैग किया है।
गांगुली के इस बेहद खूबसूरत तस्वीर को देखकर लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड ने भी अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए ट्वीट कर लिखा, 'आपको वापस लॉर्ड्स पर देख कर अच्छा लगा सौरव!'
मालूम हो कि 'दादा' सौरव गांगुली ने लॉर्ड के ऐतिहासिक मैदान से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और इसी मैदान पर साल 2002 में बतौर कप्तान गांगुली ने इंग्लैंड के खिलाफ नेटवेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी।