स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अंशुल तलमले
Updated Fri, 30 Oct 2020 06:02 PM IST
जैविक सुरक्षित माहौल में और समय बिताने से बचने के लिए स्टीव स्मिथ आगामी बिग बैश लीग में नहीं खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्मिथ समेत कई स्टार क्रिकेटर अगस्त से बायो बबल में रह रहे हैं। पहले इंग्लैंड दौरे पर और उसके बाद से यूएई में सितंबर से आईपीएल में वे जैव सुरक्षित माहौल में हैं। स्मिथ ने न्यूज कोर से कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो कोई गुंजाइश ही नहीं है।'
डेविड वार्नर और पैट कमिंस भी इस साल बीबीएल से बाहर रह सकते हैं। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्मिथ ने कहा कि उन्होंने बायो बबल के विपरीत प्रभाव को देखकर यह फैसला लिया है जिसमें लंबे समय तक परिवार से दूर रहना शामिल है। उन्होंने कहा, ‘अभी तो बबल्स की शुरूआत है। पता नहीं कि यह कितने दिन तक चलगा। चयन को लेकर सवाल तो होंगे। यदि कोई लंबे समय तक बबल में रहने के कारण छुट्टी लेता है और उसकी जगह आकर कोई अच्छा खेलता है तो क्या उसे अपनी जगह वापस मिलेगी।’
विस्तार
जैविक सुरक्षित माहौल में और समय बिताने से बचने के लिए स्टीव स्मिथ आगामी बिग बैश लीग में नहीं खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्मिथ समेत कई स्टार क्रिकेटर अगस्त से बायो बबल में रह रहे हैं। पहले इंग्लैंड दौरे पर और उसके बाद से यूएई में सितंबर से आईपीएल में वे जैव सुरक्षित माहौल में हैं। स्मिथ ने न्यूज कोर से कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो कोई गुंजाइश ही नहीं है।'
डेविड वार्नर और पैट कमिंस भी इस साल बीबीएल से बाहर रह सकते हैं। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्मिथ ने कहा कि उन्होंने बायो बबल के विपरीत प्रभाव को देखकर यह फैसला लिया है जिसमें लंबे समय तक परिवार से दूर रहना शामिल है। उन्होंने कहा, ‘अभी तो बबल्स की शुरूआत है। पता नहीं कि यह कितने दिन तक चलगा। चयन को लेकर सवाल तो होंगे। यदि कोई लंबे समय तक बबल में रहने के कारण छुट्टी लेता है और उसकी जगह आकर कोई अच्छा खेलता है तो क्या उसे अपनी जगह वापस मिलेगी।’