Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Steve Smith Record Century against West Indies equals Don bradman record can leave rohit behind
{"_id":"638853b5042a163a976cdd7a","slug":"steve-smith-record-century-against-west-indies-equals-don-bradman-record-can-leave-rohit-behind","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Steve Smith Record: स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डॉन ब्रेडमैन की बराबरी की, रोहित शर्मा को भी चुनौती दी","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Steve Smith Record: स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डॉन ब्रेडमैन की बराबरी की, रोहित शर्मा को भी चुनौती दी
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पर्थ
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Thu, 01 Dec 2022 04:44 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
वेस्टइंडीज के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के साथ ही स्टीव स्मिथ ने दिग्गज डॉन ब्रेडमैन की बराबरी कर ली है। अब वह रोहित शर्मा को पीछे छोड़ने के करीब पहुंच चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में ही स्टीव स्मिथ ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दिग्गज डॉन ब्रेडमैन की बराबरी कर चुके हैं। स्मिथ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में अपने टेस्ट करियर का 29वां शतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने ब्रेडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अंतरराष्ट्र्रीय क्रिकेट में यह स्मिथ का 41वां शतक था और अब उन्होंने इस मामले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है।
रोहित भारत के लिए अब तक 41 शतक लगा चुके हैं। वहीं, स्मिथ ने उनकी बराबरी कर ली है और पूरी संभावना है कि वह इसी सीरीज में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में स्मिथ रोहित के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं। इस मामले में भारत के विराट कोहली 71 शतक के साथ पहले, जो रूट और डेविड वॉर्नर 44 शतक के साथ संयुक्त रूप से दूसरे और रोहित-स्मिथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं।
टेस्ट में स्मिथ से ज्यादा शतक केवल तीन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने लगाए हैं। इसमें रिकी पोंटिंग 41 शतक के साथ पहले, स्टीव वॉ 32 शतक के साथ दूसरे और मैथ्यू हेडन 30 शतक के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
स्मिथ ने अपने 29वें टेस्ट शतक के लिए 180 गेंदों का सामना किया। इस मैच में उन्होंने मार्नस लाबुशेन के साथ 251 रन की बेहतरीन साझेदारी की। वह सबसे कम पारियों में 29 टेस्ट शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर है। उनसे पहले भारत के सचिन तेंदुलकर का नाम है, जिन्होंने 148 पारियों में 29वां टेस्ट शतक लगाया था। वहीं, डॉन ब्रेडमैन इस मामले में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 29 शतक के लिए सिर्फ 79 पारियां ली थीं।
इस मैच में स्टीव स्मिथ 200 रन बनाकर नाबाद रहे और लाबुशेन 204 रन बनाकर आउट हुए। यह पांचवां मौका था, जब एक ही मैच में ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों ने दोहरा शतक लगाया। इससे पहले यह काम माइकल क्लार्क और रिकी पोटिंग ने किया था।
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के मैच में दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 598 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की। इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने बिना कोई विकेट खोए 74 रन बना लिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।