भारतीय क्रिकेट टीम का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा इसे लेकर बयानों का दौर जारी है। विराट कोहली ने पिछले हफ्ते एक चौंकाने वाली घोषणा की थी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद विराट ने टेस्ट की कप्तानी को छोड़ने का एलान किया था। माना जा रहा है कि कोहली की जगह अब रोहित शर्मा को टेस्ट का कप्तान बनाया जाएगा। हालांकि, पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर हिटमैन के नाम से सहमत नहीं हैं। उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया है।
'स्पोर्ट्स तक' से बातचीत के दौरान महानतम बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रोहित की फिटनेस पर की। उन्होंने कहा कि मेरे मन में उनकी फिटनेस को लेकर संशय बरकरार है। बार-बार हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण उन्हें बाहर होना पड़ता है। ऐसे में उन्हें टेस्ट में कप्तानी सौंपनी चाहिए या नहीं, इस पर चर्चा हो सकती है।
पूर्व कप्तान ने कहा, "रोहित को कप्तान बनाया जा सकता है, लेकिन उनके साथ फिटनेस की समस्या है। आपको एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो फिट रह सके और हर मैच के लिए उपलब्ध हो। रोहित हैमस्ट्रिंग की चोटों से परेशान रहते हैं और इसलिए मुझे संदेह है। इसलिए मैं चाहता हूं कि वो खिलाड़ी कप्तान हो जो तीनों प्रारूप में खेलने में सक्षम हो।"
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से ठीक पहले रोहित शर्मा टीम से बाहर हो गए थे। वे टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं ले सके थे। इसके बाद रोहित वनडे में टीम की कप्तानी करने वाले थे, लेकिन फिट नहीं होने के कारण तीन मैचों की वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए। 34 साल के रोहित के स्थान पर केएल राहुल कप्तानी करेंगे।
कोहली के इस्तीफे के बाद बोर्ड ने अब तक टेस्ट कप्तान के नाम का एलान नहीं किया है। रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन टेस्ट में कप्तान बनने के दावेदारों में शामिल हैं। टीम इंडिया को फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू मैदान पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।
विस्तार
भारतीय क्रिकेट टीम का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा इसे लेकर बयानों का दौर जारी है। विराट कोहली ने पिछले हफ्ते एक चौंकाने वाली घोषणा की थी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद विराट ने टेस्ट की कप्तानी को छोड़ने का एलान किया था। माना जा रहा है कि कोहली की जगह अब रोहित शर्मा को टेस्ट का कप्तान बनाया जाएगा। हालांकि, पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर हिटमैन के नाम से सहमत नहीं हैं। उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया है।
'स्पोर्ट्स तक' से बातचीत के दौरान महानतम बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रोहित की फिटनेस पर की। उन्होंने कहा कि मेरे मन में उनकी फिटनेस को लेकर संशय बरकरार है। बार-बार हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण उन्हें बाहर होना पड़ता है। ऐसे में उन्हें टेस्ट में कप्तानी सौंपनी चाहिए या नहीं, इस पर चर्चा हो सकती है।
पूर्व कप्तान ने कहा, "रोहित को कप्तान बनाया जा सकता है, लेकिन उनके साथ फिटनेस की समस्या है। आपको एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो फिट रह सके और हर मैच के लिए उपलब्ध हो। रोहित हैमस्ट्रिंग की चोटों से परेशान रहते हैं और इसलिए मुझे संदेह है। इसलिए मैं चाहता हूं कि वो खिलाड़ी कप्तान हो जो तीनों प्रारूप में खेलने में सक्षम हो।"
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से ठीक पहले रोहित शर्मा टीम से बाहर हो गए थे। वे टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं ले सके थे। इसके बाद रोहित वनडे में टीम की कप्तानी करने वाले थे, लेकिन फिट नहीं होने के कारण तीन मैचों की वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए। 34 साल के रोहित के स्थान पर केएल राहुल कप्तानी करेंगे।
कोहली के इस्तीफे के बाद बोर्ड ने अब तक टेस्ट कप्तान के नाम का एलान नहीं किया है। रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन टेस्ट में कप्तान बनने के दावेदारों में शामिल हैं। टीम इंडिया को फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू मैदान पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।