{"_id":"61ea243c437be7160b2bc5ce","slug":"t20-world-cup-2022-schedule-india-will-play-first-match-against-pakistan","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"T20 World Cup 2022 Schedule: भारत का पहला मैच पाकिस्तान से, ग्रुप स्टेज में दक्षिण अफ्रीका से मिलेगी दूसरी चुनौती","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
T20 World Cup 2022 Schedule: भारत का पहला मैच पाकिस्तान से, ग्रुप स्टेज में दक्षिण अफ्रीका से मिलेगी दूसरी चुनौती
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Fri, 21 Jan 2022 08:40 AM IST
सार
टी-20 वर्ल्डकप में एक बार फिर भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ होगा। 2022 टी-20 वर्ल्डकप में भारत को दूसरे ग्रुप में पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के साथ रखा गया है।
भारत बनाम पाकिस्तान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है। एक बार फिर भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ है। इससे पहले 2021 टी-20 वर्ल्डकप में भी भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ था। 2022 में ये दोनों टीमें 23 अक्तूबर को आमने-सामने होंगी। इसके बाद टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ खेलना होगा। ग्रुप स्टेज में भारत को कुल पांच मैच खेलने होंगे। इनमें से पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका से भारत को कड़ी चुनौती मिल सकती है। इसके अलावा बाकी मुकाबले थोड़ी कमजोर टीमों से हैं।
हालांकि बांग्लादेश की टीम हमेशा से ही उलटफेर करने में माहिर रही है। ऐसे में भारत को बांग्लादेश से भी सावधान रहना होगा। बाकी के दो मैच क्वालीफायर राउंड में जीत हासिल करने वाली टीमों से होंगे। ये दोनों मैच जीतने में भारत को ज्यादा परेशानी नहीं होगी।
टी-20 वर्ल्डकप 2022 में भारत का शेड्यूल
पहला मैचः भारत बनाम पाकिस्तान, 23 अक्तूबर, मेलबर्न दूसरा मैचः भारत बनाम ग्रुप ए की उपविजेता, 27 अक्तूबर, सिडनी तीसरा मैचः भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 30 अक्तूबर, पर्थ चौथा मैचः भारत बनाम बांग्लादेश, दो नवंबर, एडिलेड पांचवां मैचः भारत बनाम ग्रुप बी की विजेता, मेलबर्न
भारत के ग्रुप में अभी दो टीमों के लिए जगह खाली है और क्वालीफायर राउंड में जीतने वाली टीमों को इस ग्रुप में खेलने का मौका मिलेगा। हालांकि आईसीसी के फिक्सचर को देखते हुए पूरी संभावना है कि नामीबिया और वेस्टइंडीज की टीम भारत के ग्रुप में शामिल हो सकती हैं। ऐसे में टीम इंडिया को अपना आखिरी मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना पड़ सकता है। ऐसा हुआ तो इस मैच में भी टीम इंडिया को सावधान रहने की जरूरत होगी। टूर्नामेंट के फिक्सचर में कोई बदलाव नहीं
आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के फिक्सचर में कोई बदलाव नहीं किया है और इस बार भी सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। दोनों ग्रुप में छह टीमें आपस में भिड़ेंगी और ग्रुप की टॉप दो टीमों को सेमीफाइनल मैच खेलने का मौका मिलेगा। भारत के ग्रुप में टीम इंडिया के अलावा पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ग्रुप स्टेज में पहुंचने की प्रबल दावेदार हैं। हालांकि इनमें से कोई दो टीमें ही सेमीफाइनल में पहुंच पाएंगी।
विस्तार
आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है। एक बार फिर भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ है। इससे पहले 2021 टी-20 वर्ल्डकप में भी भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ था। 2022 में ये दोनों टीमें 23 अक्तूबर को आमने-सामने होंगी। इसके बाद टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ खेलना होगा। ग्रुप स्टेज में भारत को कुल पांच मैच खेलने होंगे। इनमें से पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका से भारत को कड़ी चुनौती मिल सकती है। इसके अलावा बाकी मुकाबले थोड़ी कमजोर टीमों से हैं।
विज्ञापन
हालांकि बांग्लादेश की टीम हमेशा से ही उलटफेर करने में माहिर रही है। ऐसे में भारत को बांग्लादेश से भी सावधान रहना होगा। बाकी के दो मैच क्वालीफायर राउंड में जीत हासिल करने वाली टीमों से होंगे। ये दोनों मैच जीतने में भारत को ज्यादा परेशानी नहीं होगी।
टी-20 वर्ल्डकप 2022 में भारत का शेड्यूल
पहला मैचः भारत बनाम पाकिस्तान, 23 अक्तूबर, मेलबर्न
दूसरा मैचः भारत बनाम ग्रुप ए की उपविजेता, 27 अक्तूबर, सिडनी
तीसरा मैचः भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 30 अक्तूबर, पर्थ
चौथा मैचः भारत बनाम बांग्लादेश, दो नवंबर, एडिलेड
पांचवां मैचः भारत बनाम ग्रुप बी की विजेता, मेलबर्न
भारत के ग्रुप में अभी दो टीमों के लिए जगह खाली है और क्वालीफायर राउंड में जीतने वाली टीमों को इस ग्रुप में खेलने का मौका मिलेगा। हालांकि आईसीसी के फिक्सचर को देखते हुए पूरी संभावना है कि नामीबिया और वेस्टइंडीज की टीम भारत के ग्रुप में शामिल हो सकती हैं। ऐसे में टीम इंडिया को अपना आखिरी मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना पड़ सकता है। ऐसा हुआ तो इस मैच में भी टीम इंडिया को सावधान रहने की जरूरत होगी।
टूर्नामेंट के फिक्सचर में कोई बदलाव नहीं
आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के फिक्सचर में कोई बदलाव नहीं किया है और इस बार भी सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। दोनों ग्रुप में छह टीमें आपस में भिड़ेंगी और ग्रुप की टॉप दो टीमों को सेमीफाइनल मैच खेलने का मौका मिलेगा। भारत के ग्रुप में टीम इंडिया के अलावा पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ग्रुप स्टेज में पहुंचने की प्रबल दावेदार हैं। हालांकि इनमें से कोई दो टीमें ही सेमीफाइनल में पहुंच पाएंगी।
Link Copied
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।