रविवार को आईसीसी टी-20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस खिताबी मुकाबले में कंगारू टीम ने कीवियों पर एकतरफा जीत दर्ज करते हुए आठ विकेट से मात दी। ऑस्ट्रेलिया को फाइनल मैच जिताने में सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने इस निर्णयायक मैच में 53 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली। वह 38 गेंदों पर 53 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इनिंग्स दौरान उन्होंने चार चौके और तीन छक्के भी उड़ाए। टी-20 वर्ल्ड कप में उन्होंने शानदार परफॉर्मेंस के जरिए अपने उन आलोचकों को जवाब दिया जिन्होंने आईपीएल के दौरान उन्हें टीम बाहर किए जाने पर सही ठहराया था।
सनराइजर्स हैदराबाद ने किया था ड्रॉप
आईपीएल 2021 के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के मैनेजमेंट ने वार्नर को टीम से ड्रॉप कर दिया था। इंडियन प्रीमियर के 14वें सत्र में उन्हें पहले कप्तानी से हटाया गया बाद फिर उन्हें टीम से भी बाहर कर दिया गया। यह कहा गया था कि अब उनकी उम्र हो गई है और टीम युवाओं को मौका देना चाहती है। टीम से अलग होने के बाद वार्नर कमरे में रहे और उनसे किसी मामले में कोई सलाह नहीं ली गई। इसके बाद वार्नर और सनराइजर्स हैदराबाद की राहें जुदा हो गईं।
पत्नी ने साधा सनराइजर्स पर निशाना
टी-20 विश्व कप में आतिशी पारी खेलने के बाद डेविड वार्नर की पत्नी कैंडिस वार्नर ने सनराइडर्स हैदराबाद पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, आउट ऑफ फॉर्म, उम्रदराज और इतना धीमा, बधाई हो डेविड वार्नर। इस ट्वीट के जरिए उन्होंने आलोचकों को याद दिलाया जिन्होने 35 वर्षीय बल्लेबाज को लास्ट टच एंड ऑफ वार्नर और टू ओल्ड लिखा था।
परिवार को दिया श्रेय
डेविड वार्नर ने टी-20 विश्व कप में अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय अपने परिवार को दिया। फाइनल के बाद वह अपनी पत्नी और बेटियों के साथ विश्व कप ट्रॉफी पकड़े नजर आए। इस फोटो को खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया। आईपीएल में खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था।
ऐसा रहा टी-20 विश्व कप में वार्नर का प्रदर्शन
आईसीसी टी-20 विश्व कप में उन्होंने अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे। वार्नर के विश्व कप मैचों के प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो उन्होंने 14, 65, 1, 18, 89, 49 और 53 रनों पारियां खेलते हुए कुल 289 रन बनाए। उनके इस बेहतरीन परफॉर्मेंस के देखते हुए वार्नर के प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।
विस्तार
रविवार को आईसीसी टी-20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस खिताबी मुकाबले में कंगारू टीम ने कीवियों पर एकतरफा जीत दर्ज करते हुए आठ विकेट से मात दी। ऑस्ट्रेलिया को फाइनल मैच जिताने में सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने इस निर्णयायक मैच में 53 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली। वह 38 गेंदों पर 53 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इनिंग्स दौरान उन्होंने चार चौके और तीन छक्के भी उड़ाए। टी-20 वर्ल्ड कप में उन्होंने शानदार परफॉर्मेंस के जरिए अपने उन आलोचकों को जवाब दिया जिन्होंने आईपीएल के दौरान उन्हें टीम बाहर किए जाने पर सही ठहराया था।
सनराइजर्स हैदराबाद ने किया था ड्रॉप
आईपीएल 2021 के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के मैनेजमेंट ने वार्नर को टीम से ड्रॉप कर दिया था। इंडियन प्रीमियर के 14वें सत्र में उन्हें पहले कप्तानी से हटाया गया बाद फिर उन्हें टीम से भी बाहर कर दिया गया। यह कहा गया था कि अब उनकी उम्र हो गई है और टीम युवाओं को मौका देना चाहती है। टीम से अलग होने के बाद वार्नर कमरे में रहे और उनसे किसी मामले में कोई सलाह नहीं ली गई। इसके बाद वार्नर और सनराइजर्स हैदराबाद की राहें जुदा हो गईं।
पत्नी ने साधा सनराइजर्स पर निशाना
टी-20 विश्व कप में आतिशी पारी खेलने के बाद डेविड वार्नर की पत्नी कैंडिस वार्नर ने सनराइडर्स हैदराबाद पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, आउट ऑफ फॉर्म, उम्रदराज और इतना धीमा, बधाई हो डेविड वार्नर। इस ट्वीट के जरिए उन्होंने आलोचकों को याद दिलाया जिन्होने 35 वर्षीय बल्लेबाज को लास्ट टच एंड ऑफ वार्नर और टू ओल्ड लिखा था।
परिवार को दिया श्रेय
डेविड वार्नर ने टी-20 विश्व कप में अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय अपने परिवार को दिया। फाइनल के बाद वह अपनी पत्नी और बेटियों के साथ विश्व कप ट्रॉफी पकड़े नजर आए। इस फोटो को खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया। आईपीएल में खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था।
ऐसा रहा टी-20 विश्व कप में वार्नर का प्रदर्शन
आईसीसी टी-20 विश्व कप में उन्होंने अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे। वार्नर के विश्व कप मैचों के प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो उन्होंने 14, 65, 1, 18, 89, 49 और 53 रनों पारियां खेलते हुए कुल 289 रन बनाए। उनके इस बेहतरीन परफॉर्मेंस के देखते हुए वार्नर के प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।