स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बेंगलुरु
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 17 Dec 2021 08:01 PM IST
रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने रिहैब के लिए बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट अकेडमी को जॉइन कर लिया है। वहां पर दोनों कई युवा खिलाड़ियों की मदद करते भी नजर आ रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसआई) ने रोहित शर्मा की एनसीए बेंगलुरु की तस्वीरें शेयर की हैं।
इन तस्वीरों में रोहित अंडर-19 विश्व कप में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को ट्रनिंग देते नजर आए। इस टूर्नामेंट का आयोजन अगले महीने से होना है। 14 जनवरी से अंडर-19 विश्व कप की शुरुआत होगी। वहीं, पांच फरवरी को फाइनल खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में 16 देशों के बीच 48 मैच खेले जाएंगे।
यह अंडर-19 विश्व कप का 14वां संस्करण होगा। वेस्टइंडीज पहली बार इसकी मेजबानी करेगा। भारत अपने अभियान की शुरुआत 15 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा। टीम इंडिया 2019 में रनर अप थी। फाइनल में उन्हें बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
भारतीय खिलाड़ी फिलहाल बेंगलुरु में एनसीए में ट्रेनिंग कर रहे हैं। अंडर-19 विश्व कप में यश ढुल भारत की कप्तानी करते नजर आएंगे। रोहित की सलाह इन सभी खिलाड़ियों के काम आ सकती है। रोहित 2007 टी-20 विश्व कप विजेता टीम के हिस्सा रह चुके हैं।
रोहित दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्हें लेफ्ट हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी। इसके बाद वह रिहैब के लिए बेंगलुरु पहुंचे हैं। रोहित 19 जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज से पहले टीम से जुड़ जाएंगे। वहीं, 26 दिसंबर से पहले टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी।
विस्तार
रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने रिहैब के लिए बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट अकेडमी को जॉइन कर लिया है। वहां पर दोनों कई युवा खिलाड़ियों की मदद करते भी नजर आ रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसआई) ने रोहित शर्मा की एनसीए बेंगलुरु की तस्वीरें शेयर की हैं।
इन तस्वीरों में रोहित अंडर-19 विश्व कप में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को ट्रनिंग देते नजर आए। इस टूर्नामेंट का आयोजन अगले महीने से होना है। 14 जनवरी से अंडर-19 विश्व कप की शुरुआत होगी। वहीं, पांच फरवरी को फाइनल खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में 16 देशों के बीच 48 मैच खेले जाएंगे।
यह अंडर-19 विश्व कप का 14वां संस्करण होगा। वेस्टइंडीज पहली बार इसकी मेजबानी करेगा। भारत अपने अभियान की शुरुआत 15 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा। टीम इंडिया 2019 में रनर अप थी। फाइनल में उन्हें बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
भारतीय खिलाड़ी फिलहाल बेंगलुरु में एनसीए में ट्रेनिंग कर रहे हैं। अंडर-19 विश्व कप में यश ढुल भारत की कप्तानी करते नजर आएंगे। रोहित की सलाह इन सभी खिलाड़ियों के काम आ सकती है। रोहित 2007 टी-20 विश्व कप विजेता टीम के हिस्सा रह चुके हैं।
रोहित दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्हें लेफ्ट हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी। इसके बाद वह रिहैब के लिए बेंगलुरु पहुंचे हैं। रोहित 19 जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज से पहले टीम से जुड़ जाएंगे। वहीं, 26 दिसंबर से पहले टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी।