एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए पहले वन-डे में भारतीय महिला टीम को एक रन से हार का सामना करना पड़ा। इस रोमांचक मुकाबले में भारत की टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ऐसा कैच पकड़ा, जिससे स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शक आश्चर्यचकित रह गए। देखते ही देखते हरमनप्रीत का यह कैच आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गया।
दरअसल मैच के 50वें ओवर में विंडीज टीम की कप्तान स्टैफनी टेलर ने एकता बिष्ट की गेंद पर लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ शॉट मारा, जिसके बाद हरमनप्रीत ने सुपरमैन की तरह हवा में उड़ते हुए एक हाथ से टेलर का कैच पकड़ लिया। इस कैच को देखते ही सबकी आंखे फटी की फटी रह गई।
हरमनप्रीत ने बाउंड्री रेखा से कुछ इंच की दूरी पर अपने नॉन थ्रोइंग आर्म के साथ कैच पकड़ा था। ऐसा करते हुए वह अजीब स्थिति में आ गई थी, लेकिन किसी तरह गेंद को हाथ से पकड़ने में सफल रही। स्टैफनी टेलर 94 रन पर मैच के आखिरी ओवर तक बल्लेबाजी कर रही थी।
वह पारी की आखिरी गेंद पर छक्का मारकर अपना शतक पूरा करना चाहती थी। इससे पहले एकता बिष्ट की गेंद पर टेलर लॉन्ग ऑन की तरफ छक्का जड़ चुकी थी। हालांकि दूसरी बार वह ऐसा नहीं कर पाई। हरमनप्रीत कौर के असाधारण प्रयास के बावजूद, भारतीय महिला टीम केवल एक रन से रोमांचक मुकाबले में विंडीज से मैच हार गई।