भारत और इंग्लैंड के बीच जारी चार मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद में डे-नाइट टेस्ट के रूप में खेला जाएगा। अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होने वाले इस मैच से पहले टीम इंडिया बेहद उत्साहित है। दुनिया के इस सबसे बड़े स्टेडियम के जिम में भारतीय खिलाड़ियों ने वर्जिश के साथ-साथ जमकर मजे भी किए।
मैच शुरू होने से चार रोज पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी हल्के मूड में थे तभी दो सोशल मीडिया पर दो-दो वीडियो वायरल हो गए। एक वीडियो में ऋषभ पत स्पाइडर मैन बनकर फैंस को गुदगुदा रहे हैं तो दूसरे वीडियो में अश्विन-पांड्या और अश्विन तमिल फिल्म के एक जबरदस्त डांसिंग नंबर पर कमर लचका रहे हैं।
इससे पहले ऋषभ पंत साल की शुरुआत में ब्रिस्बेन टेस्ट के चौथे दिन ऋषभ पंत विकेट के पीछे 'स्पाइडरमैन-स्पाइडरमैन' गाना गाते हुए सुने गए थे। पंत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। यह वाकया तब हुआ था जब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन और कैमरन ग्रीन क्रीज पर मौजूद थे।
जिम में वर्कआउट के दौरान आर अश्विन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हार्दिक और कुलदीप के साथ यह डांस वाला वीडियो शेयर किया।