स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद
Published by: मुकेश कुमार झा
Updated Fri, 05 Mar 2021 07:02 PM IST
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन भले ही भारतीय कप्तान विराट कोहली शून्य पर आउट हो गए हों लेकिन वे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के शतक पर जमकर झूमे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पंत ने अपने चिर-परिचित अंदाज में छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया। इस खब्बू बल्लेबाज ने 118 गेंद में 13 चौके और दो छक्के की मदद से 101 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। जैसे ही पंत का शतक पूरा हुआ वैसे ही ड्रेसिंग रूम में आराम फरमा रहे भारतीय कप्तान कोहली झूम उठे। वीडियो में साफ दिख रहा है कि विराट ड्रेसिंग रूम में हार्दिक पांड्या के बगल में कुर्सी पर बैठे थे। जैसे ही पंत का शतक पूरा हुआ, वह दौड़कर ड्रेसिंग रूम के बालकनी तक आ गए।
बता दें कि पंत का यह भारतीय सरजमीं पर पहला शतक है, जबकि टेस्ट करियर का तीसरा। पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ ही अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा था। उन्होंने साल 2018 में द ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ 114 रन की पारी खेली थी। वहीं, दूसरा टेस्ट शतक इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2019 (सिडनी) में लगाया था।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन भले ही भारतीय कप्तान विराट कोहली शून्य पर आउट हो गए हों लेकिन वे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के शतक पर जमकर झूमे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पंत ने अपने चिर-परिचित अंदाज में छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया। इस खब्बू बल्लेबाज ने 118 गेंद में 13 चौके और दो छक्के की मदद से 101 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। जैसे ही पंत का शतक पूरा हुआ वैसे ही ड्रेसिंग रूम में आराम फरमा रहे भारतीय कप्तान कोहली झूम उठे। वीडियो में साफ दिख रहा है कि विराट ड्रेसिंग रूम में हार्दिक पांड्या के बगल में कुर्सी पर बैठे थे। जैसे ही पंत का शतक पूरा हुआ, वह दौड़कर ड्रेसिंग रूम के बालकनी तक आ गए।
बता दें कि पंत का यह भारतीय सरजमीं पर पहला शतक है, जबकि टेस्ट करियर का तीसरा। पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ ही अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा था। उन्होंने साल 2018 में द ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ 114 रन की पारी खेली थी। वहीं, दूसरा टेस्ट शतक इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2019 (सिडनी) में लगाया था।