स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Thu, 30 Dec 2021 11:12 PM IST
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से विजय मर्चेंट ट्रॉफी को लगातार दूसरे साल स्थगित करने का फैसला किया है। अंडर-16 टूर्नामेंट की शुरुआत नौ जनवरी से होने वाली थी। हालांकि, कोविड के मामलों में तेज वृद्धि और नए ओमिक्रॉन संस्करण के फैलने की वजह से मूल कार्यक्रम अपने समय पर शुरू नहीं हो सकेगा।
पिछले साल महामारी की स्थिति के कारण आयोजित नहीं होने के बाद, यह लगातार दूसरा वर्ष है जब टूर्नामेंट प्रभावित हुआ है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पहले ही संकेत दे दिया था कि बोर्ड टूर्नामेंट को स्थगित कर सकता है और बाद में 30 दिसंबर को कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी पुष्टि की गई।
गौरतलब है कि भारत पहले से ही महामारी की दो घातक लहरों से जूझ रहा है, पिछले कुछ हफ्तों में मामलों की संख्या में अचानक वृद्धि देखी जा रही है। 29 दिसंबर (बुधवार) को रिपोर्ट किए गए 13,154 मामलों के साथ, देश ने पिछले सात हफ्तों में 24 घंटों में अपना सबसे बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की।
कोरोना मामलों की रफ्तार कम होने के बाद देश में सीमित ओवरों के क्रिकेट के दो घरेलू टूर्नामेंट आयोजित किए गए। एकदिवसीय प्रारूप में विजय हजारे ट्रॉफी जिसे हिमाचल प्रदेश ने जीता और टी-20 प्रारूप में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (तमिलनाडुविजेता ) का आयोजन किया गया।
विस्तार
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से विजय मर्चेंट ट्रॉफी को लगातार दूसरे साल स्थगित करने का फैसला किया है। अंडर-16 टूर्नामेंट की शुरुआत नौ जनवरी से होने वाली थी। हालांकि, कोविड के मामलों में तेज वृद्धि और नए ओमिक्रॉन संस्करण के फैलने की वजह से मूल कार्यक्रम अपने समय पर शुरू नहीं हो सकेगा।
पिछले साल महामारी की स्थिति के कारण आयोजित नहीं होने के बाद, यह लगातार दूसरा वर्ष है जब टूर्नामेंट प्रभावित हुआ है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पहले ही संकेत दे दिया था कि बोर्ड टूर्नामेंट को स्थगित कर सकता है और बाद में 30 दिसंबर को कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी पुष्टि की गई।
गौरतलब है कि भारत पहले से ही महामारी की दो घातक लहरों से जूझ रहा है, पिछले कुछ हफ्तों में मामलों की संख्या में अचानक वृद्धि देखी जा रही है। 29 दिसंबर (बुधवार) को रिपोर्ट किए गए 13,154 मामलों के साथ, देश ने पिछले सात हफ्तों में 24 घंटों में अपना सबसे बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की।
कोरोना मामलों की रफ्तार कम होने के बाद देश में सीमित ओवरों के क्रिकेट के दो घरेलू टूर्नामेंट आयोजित किए गए। एकदिवसीय प्रारूप में विजय हजारे ट्रॉफी जिसे हिमाचल प्रदेश ने जीता और टी-20 प्रारूप में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (तमिलनाडुविजेता ) का आयोजन किया गया।