इंटरनेट सेंसेशन गर्ल ढिंचैक पूजा एक बार फिर लाइमलाइट में आ गई हैं। दरअसल, पूजा ने आईपीएल में 2 साल बाद वापसी करने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए एक गाना गाया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बता दें कि उनके रैप गाने का लिरिक्स हिन्दी में है। वह अपने गाने (सीएसके विल विन) आईपीएल 2018 के माध्यम से चेन्नई सुपरकिंगस के सभी खिलाड़ियों को 'शेर' कह रही हैं और गाने के जरिए उनका ये भी कहना है कि सीएसके इस बार आईपीएल ट्रॉफी जीतेगी। वीडियो में वह शेर के साथ नजर आ रहीं हैं। मालूम हो कि चेन्नई सुपरकिंग्स का ऑफिशियल लोगो में शेर का चिन्ह है।
गौरतलब है कि हरियाणा की रहने वाली ढिंचैक पूजा इससे पहले भी 'स्वैग वाली टोपी', 'सेल्फी मैंने ले ली है' और 'दिलों का शूटर' जैसे गानों में अपनी आवाज के जरिए लाखों लोगों को अपना फैंस बना बना चुकी हैं। इस वीडियों में भी पूजा उसी अंजाद में गाना गा रही हैं। इस वीडियो को यूट्यूब पर 3 हजार लोगों ने अब तक देख चुके हैं।
बता दें कि आईपीएल के 11वें सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स ने अब तक खेले गए 10 में से 7 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 3 में हार का सामना करना पड़ रहा है। अंक तालिका में सीएसके 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है।
देखें वीडियोः-
इंटरनेट सेंसेशन गर्ल ढिंचैक पूजा एक बार फिर लाइमलाइट में आ गई हैं। दरअसल, पूजा ने आईपीएल में 2 साल बाद वापसी करने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए एक गाना गाया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बता दें कि उनके रैप गाने का लिरिक्स हिन्दी में है। वह अपने गाने (सीएसके विल विन) आईपीएल 2018 के माध्यम से चेन्नई सुपरकिंगस के सभी खिलाड़ियों को 'शेर' कह रही हैं और गाने के जरिए उनका ये भी कहना है कि सीएसके इस बार आईपीएल ट्रॉफी जीतेगी। वीडियो में वह शेर के साथ नजर आ रहीं हैं। मालूम हो कि चेन्नई सुपरकिंग्स का ऑफिशियल लोगो में शेर का चिन्ह है।
गौरतलब है कि हरियाणा की रहने वाली ढिंचैक पूजा इससे पहले भी 'स्वैग वाली टोपी', 'सेल्फी मैंने ले ली है' और 'दिलों का शूटर' जैसे गानों में अपनी आवाज के जरिए लाखों लोगों को अपना फैंस बना बना चुकी हैं। इस वीडियों में भी पूजा उसी अंजाद में गाना गा रही हैं। इस वीडियो को यूट्यूब पर 3 हजार लोगों ने अब तक देख चुके हैं।