{"_id":"638efc197ca82b1eab73dd41","slug":"yuvraj-singh-said-shubman-gill-should-open-inning-for-india-in-odi","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Indian Opening Pair: वनडे में कौन करेगा ओपनिंग? युवराज बोले- रोहित-धवन नहीं इस युवा से कराएं पारी की शुरुआत","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Indian Opening Pair: वनडे में कौन करेगा ओपनिंग? युवराज बोले- रोहित-धवन नहीं इस युवा से कराएं पारी की शुरुआत
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Tue, 06 Dec 2022 01:53 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में शिखर धवन और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत कर रहे हैं। वहीं, लोकेश राहुल चौथे नंबर पर खेल रहे हैं। हालांकि, युवराज ने युवा खिलाड़ी से पारी की शुरुआत कराने की सलाह दी है।
भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज के साथ ही टीम इंडिया ने 2023 वनडे विश्व कप की तैयारी शुरू कर दी है। टीम के प्रमुख गेंदबाज चोटिल हैं। ऐसे में युवा गेंदबाजों को मौका दिया जा रहा है और बड़े मंच के लिए उन्हें तैयार किया जा रहा है। हालांकि, बल्लेबाजी में भारत के पास काफी विकल्प हैं। खासकर ओपनिंग के लिए चार दावेदार हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं के सामने यह बड़ी चुनौती है कि किसी खिलाड़ी को बाहर किया जाए।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में शिखर धवन और रोहित शर्मा की अनुभवी जोड़ी ने पारी की शुरुआत की। वहीं, टीम के उपकप्तान लोकेश राहुल मध्यक्रम में खेले। हालांकि, पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने कहा है कि भारत को शुभमन गिल से पारी की शुरुआत करानी चाहिए।
गिल ने पिछले कुछ महीनों में वनडे में शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत की है और बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक लगाकर उन्होंने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा था और युवराज ने उनकी तारीफ भी की थी। अब युवराज ने कहा है कि गिल को ही भारत के लिए पारी की शुरुआत करनी चाहिए। हालांकि, गिल फिलहाल टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं।
युवराज ने कहा "मेरा मानना है कि शुभमन बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उनके प्रदर्शन में निरंतरता है। मुझे लगता है कि वह 2023 विश्वकप में भारत की तरफ से पारी का आगाज करने के लिए प्रबल दावेदार हैं। साल 2019 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले युवराज अपने राज्य पंजाब के युवा क्रिकेटरों के लिए मेंटर (मार्गदर्शक) की भूमिका निभाते रहे और इनमें गिल भी शामिल हैं। कोविड-19 के कारण 2020 में लॉकडाउन के दौरान शुभमन ने युवराज के साथ समय बिताया। इसके बाद से ये दोनों बहुत अच्छे दोस्त बन गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।