नए मुख्य सचिव ओम प्रकाश के कार्यभार संभालने के साथ ही नौकरशाही में बदलाव शुरू हो गए हैं। लगातार दूसरे दिन नौकरशाहों के विभागों में फेरबदल हुआ। बुधवार को 18 आईएएस समेत 19 अफसरों के विभागों में बदलाव कर दिए गए। अपर मुख्य सचिव (एसीएस) राधा रतूड़ी व मनीषा पंवार, सचिव एल. फैनई व मीनाक्षी सुंदरम को हलका किया गया। बाध्य प्रतीक्षा में रहे आईएएस अफसरों को प्रभार दिए गए। अभी भी कई अहम विभागों की जिम्मेदारी बांटी जानी है, इसलिए तीसरे फेरबदल की संभावना भी बनी हुई है।
सचिव प्रभारी कार्मिक एवं सतर्कता विभाग भूपाल सिंह मनराल ने तबादला आदेश जारी कर दिए हैं। इसके तहत एसीएस राधा रतूड़ी से सामान्य प्रशासन, प्रमुख सचिव आनंद बर्द्धन से नियोजन, सचिव शैलेश बगौली से आपदा प्रबंधन, एल फैनई से महानिदेशक व आयुक्त उद्योग, आर मीनाक्षी सुंदरम से कृषि शिक्षा, कृषि एवं कृषि विपणन व उद्यान, नितेश कुमार झा से आवास, मुख्य प्रशासक, उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण, हरबंस सिंह चुघ से गन्ना चीनी, दिलीप जावलकर से आयुष एवं आयुष शिक्षा, राधिका झा से ग्रामीण निर्माण (ग्रामीण अभियंत्रण सेवा), प्रभारी सचिव बृजेश कुमार संत से पंचायती राज का प्रभार हटा दिया गया है। बाकी शेष विभाग यथावत रहेंगे।
एसीएस मनीषा पंवार को कृषि उत्पादन आयुक्त का प्रभार भी दिया गया है। प्रमुख सचिव आनंद बर्धन को भी खनन, व अवस्थापना विकास आयुक्त का प्रभार दिया गया है। सचिव शैलेश बगौली को आवास, मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी भी दी गई है। बाध्य प्रतीक्षा में रहे सचिव डी. सेंथिल पांडियन को आयुष व आयुष शिक्षा का प्रभार दिया गया है। सचिव हरबंस सिंह चुघ को कृषि एवं उद्यान, कृषि विपणन व कृषि शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।
प्रभारी सचिव एसए मुरुगेशन अपने विभागों के साथ अब महानिदेशक व आयुक्त उद्योग का दायित्व भी देखेंगे। अपर सचिव से पदोन्नत हुए प्रभारी सचिव हरिश्चंद्र सेमवाल को आबकारी एवं पंचायती राज तथा निदेशक पंचायती का प्रभार दिया गया है। प्रभारी सचिव पद पर पहुंचे चंद्रेश कुमार यादव के विभाग पूर्ववत रहेंगे। अपर सचिव डॉ. नीरज खैरवाल को पिटकुल का एमडी भी बना दिया गया है। देहरादून नगर निगम के आयुक्त विनय शंकर पांडेय को अपर सचिव शहरी विकास का जिम्मा भी दिया गया है। अपर सचिव डॉ. अहमद इकबाल निदेशक ऑडिट का जिम्मा देखेंगे। शासन ने मंगलवार को यह प्रभार वित्त सेवा की अधिकारी अमिता जोशी को दिया था। अमिता अपर सचिव वित्त का दायित्व देखेंगी।
तीसरे फेरबदल के आसार
नौकरशाही में तीसरे फेरबदल के जल्द आसार जताए जा रहे हैं। दरअसल, सचिव शैलेश बगौली से आपदा प्रबंधन हटाया गया है, लेकिन अभी किसी अधिकारी को नहीं दिया गया है। इसी तरह प्रमुख सचिव आनंद बर्दधन से नियोजन का प्रभार हटाया गया है। यह भी अभी खाली है। एसीएस के तौर पर ओम प्रकाश के पास भी राजस्व परिषद, मुख्यमंत्री कार्यालय व अन्य प्रभार थे, जिन्हें आवंटित किया जाना है। इसे देखते हुए एक और बदलाव के आसार हैं।
आईपीएस अफसरों के तबादला होंगे
नए मुख्य सचिव के कमान संभालने के साथ ही आईपीएस अधिकारियों के तबादलों की भी अटकलें हैं। सूत्रों के अनुसार, इस हफ्ते पहली सूची जारी होने के आसार हैं।े
नए मुख्य सचिव ओम प्रकाश के कार्यभार संभालने के साथ ही नौकरशाही में बदलाव शुरू हो गए हैं। लगातार दूसरे दिन नौकरशाहों के विभागों में फेरबदल हुआ। बुधवार को 18 आईएएस समेत 19 अफसरों के विभागों में बदलाव कर दिए गए। अपर मुख्य सचिव (एसीएस) राधा रतूड़ी व मनीषा पंवार, सचिव एल. फैनई व मीनाक्षी सुंदरम को हलका किया गया। बाध्य प्रतीक्षा में रहे आईएएस अफसरों को प्रभार दिए गए। अभी भी कई अहम विभागों की जिम्मेदारी बांटी जानी है, इसलिए तीसरे फेरबदल की संभावना भी बनी हुई है।
सचिव प्रभारी कार्मिक एवं सतर्कता विभाग भूपाल सिंह मनराल ने तबादला आदेश जारी कर दिए हैं। इसके तहत एसीएस राधा रतूड़ी से सामान्य प्रशासन, प्रमुख सचिव आनंद बर्द्धन से नियोजन, सचिव शैलेश बगौली से आपदा प्रबंधन, एल फैनई से महानिदेशक व आयुक्त उद्योग, आर मीनाक्षी सुंदरम से कृषि शिक्षा, कृषि एवं कृषि विपणन व उद्यान, नितेश कुमार झा से आवास, मुख्य प्रशासक, उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण, हरबंस सिंह चुघ से गन्ना चीनी, दिलीप जावलकर से आयुष एवं आयुष शिक्षा, राधिका झा से ग्रामीण निर्माण (ग्रामीण अभियंत्रण सेवा), प्रभारी सचिव बृजेश कुमार संत से पंचायती राज का प्रभार हटा दिया गया है। बाकी शेष विभाग यथावत रहेंगे।
एसीएस मनीषा पंवार को कृषि उत्पादन आयुक्त का प्रभार भी दिया गया है। प्रमुख सचिव आनंद बर्धन को भी खनन, व अवस्थापना विकास आयुक्त का प्रभार दिया गया है। सचिव शैलेश बगौली को आवास, मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी भी दी गई है। बाध्य प्रतीक्षा में रहे सचिव डी. सेंथिल पांडियन को आयुष व आयुष शिक्षा का प्रभार दिया गया है। सचिव हरबंस सिंह चुघ को कृषि एवं उद्यान, कृषि विपणन व कृषि शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।
प्रभारी सचिव एसए मुरुगेशन अपने विभागों के साथ अब महानिदेशक व आयुक्त उद्योग का दायित्व भी देखेंगे। अपर सचिव से पदोन्नत हुए प्रभारी सचिव हरिश्चंद्र सेमवाल को आबकारी एवं पंचायती राज तथा निदेशक पंचायती का प्रभार दिया गया है। प्रभारी सचिव पद पर पहुंचे चंद्रेश कुमार यादव के विभाग पूर्ववत रहेंगे। अपर सचिव डॉ. नीरज खैरवाल को पिटकुल का एमडी भी बना दिया गया है। देहरादून नगर निगम के आयुक्त विनय शंकर पांडेय को अपर सचिव शहरी विकास का जिम्मा भी दिया गया है। अपर सचिव डॉ. अहमद इकबाल निदेशक ऑडिट का जिम्मा देखेंगे। शासन ने मंगलवार को यह प्रभार वित्त सेवा की अधिकारी अमिता जोशी को दिया था। अमिता अपर सचिव वित्त का दायित्व देखेंगी।
तीसरे फेरबदल के आसार
नौकरशाही में तीसरे फेरबदल के जल्द आसार जताए जा रहे हैं। दरअसल, सचिव शैलेश बगौली से आपदा प्रबंधन हटाया गया है, लेकिन अभी किसी अधिकारी को नहीं दिया गया है। इसी तरह प्रमुख सचिव आनंद बर्दधन से नियोजन का प्रभार हटाया गया है। यह भी अभी खाली है। एसीएस के तौर पर ओम प्रकाश के पास भी राजस्व परिषद, मुख्यमंत्री कार्यालय व अन्य प्रभार थे, जिन्हें आवंटित किया जाना है। इसे देखते हुए एक और बदलाव के आसार हैं।
आईपीएस अफसरों के तबादला होंगे
नए मुख्य सचिव के कमान संभालने के साथ ही आईपीएस अधिकारियों के तबादलों की भी अटकलें हैं। सूत्रों के अनुसार, इस हफ्ते पहली सूची जारी होने के आसार हैं।े