न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रुड़की
Published by: अलका त्यागी
Updated Sun, 16 Aug 2020 01:56 PM IST
उत्तराखंड में रुड़की के भाजपा से विधायक प्रदीप बत्रा कोरोना काल के दौरान मास्क को लेकर ऐसी बात बोल गए कि उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहर में कार्यक्रम के दौरान विधायक बत्रा ने कहा कि सरकार का मानना है कि मास्क लगाना अनिवार्य नहीं है। इसके अलावा पुलिस की ओर से जो बिना मास्क के चालान किए जा रहे हैं वह गलत है।
इस दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते ही वीडियो वायरल हो गया। हालांकि बाद में विधायक बत्रा ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि ऐसा नहीं है। मास्क लगाना अनिवार्य है। सरकार कोविड को लेकर पूरी तरह से सजग है। उनकी बात का गलत मतलब निकाला जा रहा है।
एनयूएसआई के जिलाध्यक्ष सचिन चौधरी समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने रविवार को सिविल लाइंस कोतवाली पहुंचकर विधायक प्रदीप बत्रा के खिलाफ तहरीर दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि विधायक कोरोना काल में मास्क लगाना अनिवार्य नहीं है जैसी बात कहकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। जो कि कानून का उल्लंघन है। सरकार को उन पर सख्त एक्शन लेना चाहिए।
इस दौरान तहरीर में विधायक के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है। एसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि मामले को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में डाला गया है। जैसे ही आदेश मिलते हैं कार्रवाई की जाएगी।
उत्तराखंड में रुड़की के भाजपा से विधायक प्रदीप बत्रा कोरोना काल के दौरान मास्क को लेकर ऐसी बात बोल गए कि उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहर में कार्यक्रम के दौरान विधायक बत्रा ने कहा कि सरकार का मानना है कि मास्क लगाना अनिवार्य नहीं है। इसके अलावा पुलिस की ओर से जो बिना मास्क के चालान किए जा रहे हैं वह गलत है।
इस दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते ही वीडियो वायरल हो गया। हालांकि बाद में विधायक बत्रा ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि ऐसा नहीं है। मास्क लगाना अनिवार्य है। सरकार कोविड को लेकर पूरी तरह से सजग है। उनकी बात का गलत मतलब निकाला जा रहा है।