रायपुर और डोईवाला विधानसभा के कई क्षेत्रों में सर्दी के मौसम में भी लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। लीकेज और पानी के सही वितरण की व्यवस्था न होने के कारण कहीं आठ से दस घंटे पानी आ रहा है तो कहीं तीसरे दिन पानी आ रहा है। क्षेत्रवासियों ने पेयजल आपूर्ति की उचित व्यवस्था नहीं होने पर विभाग के मुख्यालय पर धरने की चेतावनी दी है।
स्थानयी निवासी भाजपा नेता व केशर जन कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट एनके गुसाईं ने बताया कि रायपुर और डोईवाला क्षेत्र के मोहकमपुर, आंशिक नेहरूग्राम, नत्थनपुर, रिंग रोड, तुनवाला, माजरी माफी, बदरीपुर, हरिपुर और नवादा क्षेत्र में लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। जिसका कारण पानी की अनियंत्रित वितरण और लीकेज की समस्या है। कहा कि डिस्ट्रीब्यूशन ठीक न होने के कारण कहीं 8-10 घंटे पानी आता है तो कहीं तीसरे दिन पानी आ रहा है। कई जगह सड़कों पर 24 घंटे पानी बहकर नालियों में मिल रहा है। लीकेज के कारण कईं जगह सड़क पर गड्ढे बन चुके हैं। जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं।
प्रेमनगर क्षेत्र के मैरीगोल्ड कॉलोनी में पिछले चार दिन से पानी नहीं आ रहा है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतें आ रही है। लोग किसी तरह से काम चला रहे हैं। कईं बार इस संबंध में पेयजल निगम को सूचित कर दिया गया है, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। स्थानीय निवासी प्रकाश चंद ने बताया कि शिकायत के बाद दो दिन पानी आता है और फिर बंद हो जाता है। यह सिलसिला पिछले कई महीनों से चल रहा है। उन्होंने पेयजल निगम से समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की है। मा.सि.रि.