न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरिद्वार
Published by: अलका त्यागी
Updated Fri, 03 Sep 2021 07:29 PM IST
हरिद्वार में शराब के नशे में गंगा पार कर रहा 32 वर्षीय युवक तेज बहाव में बह गया। पुलिस और गोताखोरों की टीम ने युवक की तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला। नगर कोतवाल अमरजीत सिंह के मुुताबिक बृहस्पतिवार की देर शाम उत्तर प्रदेश के हरदोई निवासी 32 वर्षीय सुरेंद्र उर्फ बन्नी ने शराब पी थी।
देहरादून: कॉलेज का प्रोजेक्ट पूरा करने गुच्चूपानी गए तीन छात्र नदी में फंसे, एसडीआरएफ ने ऐसे बचाई जान, तस्वीरें...
बन्नी पिछले कई सालों से सीसीआर टावर के पास झुग्गी झोपड़ी में रहता था। शाम के समय बन्नी के कुछ दोस्तों ने गंगा पार करने के लेकर उससे शर्त लगाई। शराब के नशे में बन्नी ललतारौ पुल के पास गंगा में उतर गया और गंगा को पार करने लगा।
ऋषिकेश: स्वीमिंग पूल में डूबने से हापुड़ के पर्यटक की मौत, मस्ती-मजाक में चली गई जान
बताया जाता है कि बन्नी तैरकर पार पहुंच गया था। वहां से फिर वापसी के वक्त पानी के तेज बहाव में बह गया। सुरेंद्र को बहते देख लोगों ने शोर मचाया तो पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके साथ ही गोताखोरों ने भी उसकी तलाश में अभियान शुरू किया। वहीं सूचना मिलने पर सुरेंद्र के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। नगर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है।
नैनीताल के मुक्तेश्वर से दोस्तों के साथ घूमने आया युवक लापता हो गया। युवक का पता नहीं चलने पर दोस्तों ने गुमशुदगी दर्ज कराई है। नगर कोतवाल अमरजीत सिंह केे मुुताबिक नैनीताल जिले के थाना मुक्तेश्वर गांव भद्रकोट निवासी तारानाथ ने शिकायत देकर बताया कि 13 जुलाई को वह अपने दोस्तों के साथ हरकी पैड़ी पर घूमने आए थे।
शाम तीन बजे के आसपास जब सभी दोस्त कुशाघाट की तरफ जा रहे थे कि उसी दौरान उनका दोस्त भास्कर परगाई निवासी ग्राम भद्रकोट गायब हो गया। भास्कर के गायब होने के बाद सभी दोस्तों ने उसे काफी तलाश किया। लेकिन वह नहीं मिला। तारानाथ का कहना है कि उनका दोस्त मानसिक रूप से अस्वस्थ है। पुलिस ने भास्कर की गुमशुदगी दर्ज की है। कोतवाल ने बताया कि युवक की तलाश शुरू कर दी गई है।
विस्तार
हरिद्वार में शराब के नशे में गंगा पार कर रहा 32 वर्षीय युवक तेज बहाव में बह गया। पुलिस और गोताखोरों की टीम ने युवक की तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला। नगर कोतवाल अमरजीत सिंह के मुुताबिक बृहस्पतिवार की देर शाम उत्तर प्रदेश के हरदोई निवासी 32 वर्षीय सुरेंद्र उर्फ बन्नी ने शराब पी थी।
देहरादून: कॉलेज का प्रोजेक्ट पूरा करने गुच्चूपानी गए तीन छात्र नदी में फंसे, एसडीआरएफ ने ऐसे बचाई जान, तस्वीरें...
बन्नी पिछले कई सालों से सीसीआर टावर के पास झुग्गी झोपड़ी में रहता था। शाम के समय बन्नी के कुछ दोस्तों ने गंगा पार करने के लेकर उससे शर्त लगाई। शराब के नशे में बन्नी ललतारौ पुल के पास गंगा में उतर गया और गंगा को पार करने लगा।
ऋषिकेश: स्वीमिंग पूल में डूबने से हापुड़ के पर्यटक की मौत, मस्ती-मजाक में चली गई जान
बताया जाता है कि बन्नी तैरकर पार पहुंच गया था। वहां से फिर वापसी के वक्त पानी के तेज बहाव में बह गया। सुरेंद्र को बहते देख लोगों ने शोर मचाया तो पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके साथ ही गोताखोरों ने भी उसकी तलाश में अभियान शुरू किया। वहीं सूचना मिलने पर सुरेंद्र के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। नगर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है।