पौड़ी के अभिनव रावत ने नौसेना में सेकेंड लेफ्टिनेंट के तौर पर कमीशन हासिल किया है। केरल के इजीमाला स्थित नेवल अकादमी में पासिंग आउट परेड के बाद अभिनव नौसेना की मुख्यधारा में शामिल हो गया।
अभिनव की पीपिंग सेरमनी में उसके पिता मातवर सिंह रावत और मां लक्ष्मी रावत भी मौजूद रहीं। वह पौड़ी जिले के एकेश्वर ब्लाक के चमाली गांव के निवासी हैं। सेकेंड लेफ्टिनेंट अभिनव रावत ने बताया कि वह उत्तराखंड की देशसेवा और कर्तव्य परायणता की गौरवशाली परंपरा से प्रभावित था, इसलिए सेना को प्राथमिकता दी। उसकी इस उपलब्धि पर गांव में खुशी का माहौल है। अभिनव के दादा भोपाल सिंह रावत और दादी दूरा देवी गांव में ही रहते हैं। दादा भोपाल सिंह रावत ने कहा कि पोते की इस उपलब्धि पर उन्हें गर्व है।