चार लोगों को रोंदने वाले ट्रक के ब्रेक फेल हुए थे या किसी और कारण से हादसा हुआ था। इस बात का पता आरटीओ की विशेषज्ञों की टीम लगाएगी। पुलिस ने टेक्निकल मुआयने के लिए आरटीओ को रिपोर्ट भेज दी है। इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मृतक के परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पटेलनगर क्षेत्र के चंद्रबनी चौक पर सोमवार को एक ट्रक बेकाबू हो गया था। ट्रक ने पहले एक बाइक को टक्कर मारी और फिर सड़क किनारे खड़ी एक ठेली पर चढ़ गया। ट्रक की चपेट में एक रिक्शा भी आ गया था। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई, जबकि महिला समेत तीन लोग घायल हो गए थे। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया था कि ट्रक बहुत पहले से हॉर्न बजाता आ रहा था। इससे लग रहा था कि चालक ने इस पर से नियंत्रण खो दिया था। ऐसा ब्रेक फेल होने की दशा में ही माना जाता है।
इधर, इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ट्रक के टेक्निकल मुआयने के लिए रिपोर्ट भेज दी गई है। जल्द ही आरटीओ और पुलिस की टेक्निकल टीम ट्रक का मुआयना करेगी। इसके बाद ही हादसे के असल कारणों का पता चल सकता है। ट्रक के मालिक से संपर्क किया जा रहा है।