न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्रीनगर(पौड़ी)
Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal
Updated Tue, 03 Sep 2019 06:35 PM IST
एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों में मंगलवार को संपन्न छात्रसंघ चुनावों में अध्यक्ष पर एनएसयूआई, एबीवीपी और जय हो ग्रुप के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है।
स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने अध्यक्ष पद पर लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है, जबकि बीजीआर परिसर पौड़ी में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है।
एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों में छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गए। बिड़ला परिसर श्रीनगर में छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर जय हो ग्रुप के अंकित रावत और सचिव पद पर आर्यन ग्रुप के प्रदीप रावत विजयी रहे। जबकि उपाध्यक्ष पद पर छात्रम ग्रुप के अनमोल भंडारी और कोषाध्यक्ष पद पर हरेंद्र सिंह ने जीत दर्ज की।
बीजीआर परिसर पौड़ी में छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के आस्कर रावत निर्वाचित घोषित हुए हैं। इसके अलावा उपाध्यक्ष (विमल कुमार), कोषाध्यक्ष (सचिन रावत) और सहसचिव ( अमित नेगी) पद भी एनएसयूआई की झोली में गए हैं।
छात्रसंघ सचिव पद पर जय हो ग्रुप के गोपाल नेगी विजयी रहे हैं। एसआरटी परिसर में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के कामेश नेगी, उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय ज्योति, सचिव पद पर एनएसयूआई के आदित्य और कोषाध्यक्ष पद पर निर्दलीय पारितोष पंवार भट्ट जीते हैं। सहसचिव पद पर एबीवीपी की अंजली निर्विरोध चुनी गई हैं।
एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों में मंगलवार को संपन्न छात्रसंघ चुनावों में अध्यक्ष पर एनएसयूआई, एबीवीपी और जय हो ग्रुप के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है।
स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने अध्यक्ष पद पर लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है, जबकि बीजीआर परिसर पौड़ी में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है।
एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों में छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गए। बिड़ला परिसर श्रीनगर में छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर जय हो ग्रुप के अंकित रावत और सचिव पद पर आर्यन ग्रुप के प्रदीप रावत विजयी रहे। जबकि उपाध्यक्ष पद पर छात्रम ग्रुप के अनमोल भंडारी और कोषाध्यक्ष पद पर हरेंद्र सिंह ने जीत दर्ज की।