न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हल्द्वानी
Published by: अलका त्यागी
Updated Wed, 29 Jul 2020 09:02 PM IST
प्रदेश में हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में टॉप 25 विद्यार्थियों में कुमाऊं के मेधावियों का एक बार फिर दबदबा रहा। प्रदेश के 272 मेधावियों ने हाईस्कूल के टॉप-25 में जगह बनाई है। इनमें से 147 विद्यार्थी अकेले कुमाऊं मंडल से हैं। वहीं इंटरमीडिएट की टॉप-25 में 138 विद्याथियों ने स्थान बनाया है, जिसमें 79 बच्चे कुमाऊं से हैं। जिलों की बात की जाए तो टॉपर की लिस्ट में शिक्षा मंत्री के जिले ऊधमसिंह नगर ने बाजी मारी है। जिले से हाईस्कूल से 53 तो इंटर में 38 बच्चों ने टॉप-25 में अपना नाम दर्ज कराया है।
हाईस्कूल की मेरिट लिस्ट में दूसरे स्थान पर 29 बच्चों के साथ पिथौरागढ़ रहा, जबकि नैनीताल जिले के 24 मेधावी टॉप-25 में जगह बनाने में कामयाब हुए। टॉप 25 में चंपावत के सात बच्चे हैं, लेकिन टॉप-15 में जिले से कोई बच्चा स्थान नहीं बना पाया है। मेरिट में अल्मोड़ा और बागेश्वर का प्रदर्शन भी ठीक रहा। बागेश्वर के 19 और अल्मोड़ा के 15 विद्यार्थी मेरिट लिस्ट में आए हैं। इंटरमीडिएट की मेरिट लिस्ट में भी ऊधमसिंह नगर का जलवा रहा।
यहां के 138 विद्यार्थियों में 38 अकेले शिक्षा मंत्री के जिले ऊधमसिंह नगर जिले के टॉप-25 में हैं। मेरिट लिस्ट में जिलों की टॉप सूची में 16 बच्चों के साथ हरिद्वार दूसरे जबकि 15 बच्चों के साथ नैनीताल तीसरे स्थान पर है। मेरिट लिस्ट में अल्मोड़ा के 12 बच्चे हैं और इतने ही बच्चों के साथ देहरादून संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर है। चमोली के नौ, पौड़ी और टिहरी गढ़वाल के 7-7 बच्चों ने मेरिट में जगह बनाई है। इधर, कुमाऊं में बागेश्वर और चंपावत जैसे छोटे जिलों के 5-5 बच्चे इंटर की टॉप-25 सूची में शामिल हैं।
मंडल हाईस्कूल इंटरमीडिएट
कुमाऊं मंडल 148 79
गढ़वाल मंडल 124 59
जिलेवार टॉप-25
जिला हाईस्कूल इंटर
ऊधमसिंह नगर 53 38
हरिद्वार 17 16
नैनीताल 24 15
अल्मोड़ा 15 12
देहरादून 21 12
चमोली 12 9
टिहरी गढ़वाल 32 7
पौड़ी गढ़वाल 15 7
बागेश्वर 19 5
चंपावत 7 5
रुद्रप्रयाग 17 5
पिथौरागढ़ 29 4
उत्तरकाशी 11 2
विस्तार
प्रदेश में हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में टॉप 25 विद्यार्थियों में कुमाऊं के मेधावियों का एक बार फिर दबदबा रहा। प्रदेश के 272 मेधावियों ने हाईस्कूल के टॉप-25 में जगह बनाई है। इनमें से 147 विद्यार्थी अकेले कुमाऊं मंडल से हैं। वहीं इंटरमीडिएट की टॉप-25 में 138 विद्याथियों ने स्थान बनाया है, जिसमें 79 बच्चे कुमाऊं से हैं। जिलों की बात की जाए तो टॉपर की लिस्ट में शिक्षा मंत्री के जिले ऊधमसिंह नगर ने बाजी मारी है। जिले से हाईस्कूल से 53 तो इंटर में 38 बच्चों ने टॉप-25 में अपना नाम दर्ज कराया है।
हाईस्कूल की मेरिट लिस्ट में दूसरे स्थान पर 29 बच्चों के साथ पिथौरागढ़ रहा, जबकि नैनीताल जिले के 24 मेधावी टॉप-25 में जगह बनाने में कामयाब हुए। टॉप 25 में चंपावत के सात बच्चे हैं, लेकिन टॉप-15 में जिले से कोई बच्चा स्थान नहीं बना पाया है। मेरिट में अल्मोड़ा और बागेश्वर का प्रदर्शन भी ठीक रहा। बागेश्वर के 19 और अल्मोड़ा के 15 विद्यार्थी मेरिट लिस्ट में आए हैं। इंटरमीडिएट की मेरिट लिस्ट में भी ऊधमसिंह नगर का जलवा रहा।
यहां के 138 विद्यार्थियों में 38 अकेले शिक्षा मंत्री के जिले ऊधमसिंह नगर जिले के टॉप-25 में हैं। मेरिट लिस्ट में जिलों की टॉप सूची में 16 बच्चों के साथ हरिद्वार दूसरे जबकि 15 बच्चों के साथ नैनीताल तीसरे स्थान पर है। मेरिट लिस्ट में अल्मोड़ा के 12 बच्चे हैं और इतने ही बच्चों के साथ देहरादून संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर है। चमोली के नौ, पौड़ी और टिहरी गढ़वाल के 7-7 बच्चों ने मेरिट में जगह बनाई है। इधर, कुमाऊं में बागेश्वर और चंपावत जैसे छोटे जिलों के 5-5 बच्चे इंटर की टॉप-25 सूची में शामिल हैं।