उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल मंगलवार को नई दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। उन्होंने बताया कि पार्टी अध्यक्ष की ओर से सभी प्रदेशों के अध्यक्षों को बुलाया गया है। बैठक में उत्तराखंड के परिपेक्ष्य में चुनावी एजेंडे और आपदा के विषय पर बातचीत हो सकती है। इस दौरान पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव भी मौजूद रहेंगे। अन्य नेताओं में पूर्व सीएम हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष भी इस बैठक में उपस्थित हो सकते हैं।
प्रदेश में भारी बारिश के बाद आपदा ने जानमाल का खासा नुकसान पहुंचाया है। ऐसे में सरकार के स्तर पर किए जा रहे आपदा प्रबंधन और राहत कार्यों पर विपक्ष की भी नजर है। ऐसे में भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के साथ विपक्षी हाईकमान भी पूरी तरह से सचेत है। राजनीतिक सूत्रों की मानें तो सोनिया गांधी की प्रदेश के दिग्गज नेताओं के साथ बैठक इसी रणनीति का एक हिस्सा हो सकती है।
आपदा में मानव क्षति पर दस लाख रुपये की सहायता दे सरकार
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आपदा में मरने वाले लोगों के परिजनों को चार लाख रुपये के बजाय दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग राज्य सरकार से की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को अपने एजेंडे में शामिल करेगी। कांग्रेस की सरकार बनने पर मानकों में बदलाव किया जाएगा। कांग्रेस इसे अपने चुनावी घोषणापत्र में भी शामिल करेगी।
केंद्र से की दस हजार करोड़ रुपये की मांग
हरीश रावत ने कहा कि अमित शाह को आपदा की इस घड़ी में एक हजार करोड़ रुपये की सहायता एडवांस में देकर जानी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि राज्य की माली हालत किसी से छुपी नहीं है। उन्होंने केंद्र सरकार से राज्य को इस आपदा से उबारने के लिए तत्काल दस हजार करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है।
28 को प्रदेशभर में उपवास कर विरोध दर्ज कराएगी कांग्रेस
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि पार्टी 28 अक्तूबर को प्रदेशभर में उपवास कार्यक्रम आयोजित कर आपदा पीड़ितों को राहत ने मिलने विरोध दर्ज कराएगी। इसके लिए सभी जिलों और महानगरों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी आंदोलन की आगे की रूपरेखा तय की जाएगी।
विस्तार
उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल मंगलवार को नई दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। उन्होंने बताया कि पार्टी अध्यक्ष की ओर से सभी प्रदेशों के अध्यक्षों को बुलाया गया है। बैठक में उत्तराखंड के परिपेक्ष्य में चुनावी एजेंडे और आपदा के विषय पर बातचीत हो सकती है। इस दौरान पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव भी मौजूद रहेंगे। अन्य नेताओं में पूर्व सीएम हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष भी इस बैठक में उपस्थित हो सकते हैं।
प्रदेश में भारी बारिश के बाद आपदा ने जानमाल का खासा नुकसान पहुंचाया है। ऐसे में सरकार के स्तर पर किए जा रहे आपदा प्रबंधन और राहत कार्यों पर विपक्ष की भी नजर है। ऐसे में भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के साथ विपक्षी हाईकमान भी पूरी तरह से सचेत है। राजनीतिक सूत्रों की मानें तो सोनिया गांधी की प्रदेश के दिग्गज नेताओं के साथ बैठक इसी रणनीति का एक हिस्सा हो सकती है।
आपदा में मानव क्षति पर दस लाख रुपये की सहायता दे सरकार
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आपदा में मरने वाले लोगों के परिजनों को चार लाख रुपये के बजाय दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग राज्य सरकार से की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को अपने एजेंडे में शामिल करेगी। कांग्रेस की सरकार बनने पर मानकों में बदलाव किया जाएगा। कांग्रेस इसे अपने चुनावी घोषणापत्र में भी शामिल करेगी।
केंद्र से की दस हजार करोड़ रुपये की मांग
हरीश रावत ने कहा कि अमित शाह को आपदा की इस घड़ी में एक हजार करोड़ रुपये की सहायता एडवांस में देकर जानी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि राज्य की माली हालत किसी से छुपी नहीं है। उन्होंने केंद्र सरकार से राज्य को इस आपदा से उबारने के लिए तत्काल दस हजार करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है।
28 को प्रदेशभर में उपवास कर विरोध दर्ज कराएगी कांग्रेस
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि पार्टी 28 अक्तूबर को प्रदेशभर में उपवास कार्यक्रम आयोजित कर आपदा पीड़ितों को राहत ने मिलने विरोध दर्ज कराएगी। इसके लिए सभी जिलों और महानगरों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी आंदोलन की आगे की रूपरेखा तय की जाएगी।