लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
बदरीनाथ हाईवे चमधार में दूसरे दिन भी नहीं खुल पाया। यहां पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं, जिससे मशीनों का काम करने का समय नहीं मिल पा रहा है। यहां लगभग 100 मीटर मार्ग क्षतिग्रस्त है। प्रभावित क्षेत्र में 100 मीटर ऊपर से लगातार पत्थर गिर रहे हैं। जिलाधिकारी पौड़ी डा. विजय जोगदंडे ने शुक्रवार को चमधार का निरीक्षण कर प्रभावित क्षेत्र के स्थायी ट्रीटमेंट करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि हाईवे शनिवार तक खुल पाएगा।