वीडियो डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal Updated Wed, 27 Oct 2021 03:45 PM IST
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में माइनस 10 डिग्री तापमान के बीच दारमा घाटी के सीपू गांव के लोग दुग्तू और बालिंग में फंसे हुए हैं। इन लोगों ने वीडियो जारी कर विधायक और जिला प्रशासन से हेलीकॉप्टर भेजकर उन्हें वहां से निकालने की मांग की है।