न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Vikas Kumar
Updated Sun, 12 Apr 2020 06:14 PM IST
दिल्ली-एनसीआर में रविवार को शाम करीब 5.45 बजे तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। लॉकडाउन की वजह से घर में रह रहे लोगों में अफरा-तफरी साफ देखने को मिली। लोग अचानक से डर के मारे अपने-अपने घर बाहर निकल आए और सभी भूकंप को लेकर चर्चा करते हुए दिखाई दिए।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र पूर्वी दिल्ली था और इसकी तीव्रता 3.5 थी। वहीं दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद गुड़गांव में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस बीच राहत की बात यह है कि अभी तक कहीं से भी किसी प्रकार के हानि की खबर नहीं मिली है।
विस्तार
दिल्ली-एनसीआर में रविवार को शाम करीब 5.45 बजे तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। लॉकडाउन की वजह से घर में रह रहे लोगों में अफरा-तफरी साफ देखने को मिली। लोग अचानक से डर के मारे अपने-अपने घर बाहर निकल आए और सभी भूकंप को लेकर चर्चा करते हुए दिखाई दिए।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र पूर्वी दिल्ली था और इसकी तीव्रता 3.5 थी। वहीं दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद गुड़गांव में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस बीच राहत की बात यह है कि अभी तक कहीं से भी किसी प्रकार के हानि की खबर नहीं मिली है।