फिरोजपुर झिरका की रहने वाली एक नाबालिग के साथ सोहना में सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। सोहना थाना पुलिस ने नाबालिग के बयान पर अपहरण व सामूहिक दुष्कर्म के साथ पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दलाल महिला को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो आरोपी फरार हैं।
पुलिस के अनुसार पीड़ित लड़की का कहना है कि रिश्तेदार जरीना ने जोकि रिश्ते में उसकी नानी लगती है उसे काम धंधा दिलाने के नाम पर तावड़ू के खोरी गांव के रहने वाले जाकिर के साथ भेजा था। जाकिर कबाड़ी का काम करता है।
वह उसे बहला-फुसलाकर सोहना पहाड़ी के पास ले गया। जहां उसने अपने दोस्त के साथ मिल कर उसे नशीला पदार्थ पिला दिया। जिसके बाद दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
घटना 27 फरवरी की है। वापस आने के बाद उसने घटना की जानकारी परिवार वालों को दी। परिवार वाले उसे बुधवार को लेकर सोहना थाने पहुंचे।
थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार का कहना है कि पीड़ित लड़की का मेडिकल कराने के बाद बुधवार को उसका बयान अदालत में दर्ज कराया। रिश्तेदार जरीना को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। जहां पर अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया है।
पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी जाकिर व उसके दोस्त की तलाश में तावड़ू में छापेमारी की, लेकिन दोनों हाथ नहीं लगे। सोहना थाना पुलिस ने नाबालिग के बयान पर अपहरण व सामूहिक दुष्कर्म के साथ पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
फिरोजपुर झिरका की रहने वाली एक नाबालिग के साथ सोहना में सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। सोहना थाना पुलिस ने नाबालिग के बयान पर अपहरण व सामूहिक दुष्कर्म के साथ पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दलाल महिला को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो आरोपी फरार हैं।
पुलिस के अनुसार पीड़ित लड़की का कहना है कि रिश्तेदार जरीना ने जोकि रिश्ते में उसकी नानी लगती है उसे काम धंधा दिलाने के नाम पर तावड़ू के खोरी गांव के रहने वाले जाकिर के साथ भेजा था। जाकिर कबाड़ी का काम करता है।
वह उसे बहला-फुसलाकर सोहना पहाड़ी के पास ले गया। जहां उसने अपने दोस्त के साथ मिल कर उसे नशीला पदार्थ पिला दिया। जिसके बाद दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।