एसआरएएम यूनिवर्सिटी में चार सौ बेड का कोविड अस्पताल शुरू - पहले दिन भर्ती किए पांच मरीज - 34-34 डाक्टरों की दो टीम लगी माई सिटी रिपोर्टर गाजियाबाद। मोदीनगर में एसआरएम विवि में चार सौ बेड का कोविड केयर अस्पताल शुरू किया गया है। इसमें 34-34 स्वास्थ्यकर्मियों की दो टीम लगाई गई हैं। पहले 14 दिन एक टीम काम करेगी। शुक्रवार को जिले के नोडल अधिकारी सेंथियल पांडियन सी और जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय व सीएमओ डा. एनके गुप्ता ने अस्पताल का निरीक्षण किया। जिले में कोविड मरीजों के उपचार के लिए प्रशासन की ओर से एल-1, एल-2 और एल-3 श्रेणी के अस्पतालों की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए अभी तक ईएसआई राजेंद्र नगर एल-1 में 76, दिव्य ज्योति अस्पताल एल-1 में 250 बेड, संयुक्त जिला चिकित्सालय एल-2 में 100 बेड और संतोष मेडिकल कॉलेज एल-3 में 400 बेड की व्यवस्था की गई थी। जिले में वर्तमान में 950 से अधिक कोरोना संक्रमितों का उपचार चल रहा है। जिले में लगातार मरीजों की संख्या को बढ़ता देख मरीजों के लिए व्यवस्था नहीं हो रही थी। एल-1 और एल-2 श्रेणी के सभी अस्पताल में बेड भर गए थे। इस परिस्थिति को देखते हुए प्रशासन की ओर से मोदीनगर स्थित एसआरएम विश्वविद्यालय में बनाए गए 400 बेड के कोविड केयर अस्पताल को शुरू किया गया। ------------- एसआरएम कोविड केयर अस्पताल के रूप में तैयार किया गया है। 34-34 डाक्टरों की दो टीम तैनात की गई है। पहले टीम शुरू के 14 दिन तक काम करेगी, इसके बाद दूसरी टीम एक्टिव होगी। इस दौरान पहले वाली टीम पैसिव क्वारेंटीन में रहेगी। डा. एनके गुप्ता, सीएमओ ----------------- आशुतोष यादव
एसआरएएम यूनिवर्सिटी में चार सौ बेड का कोविड अस्पताल शुरू - पहले दिन भर्ती किए पांच मरीज - 34-34 डाक्टरों की दो टीम लगी माई सिटी रिपोर्टर गाजियाबाद। मोदीनगर में एसआरएम विवि में चार सौ बेड का कोविड केयर अस्पताल शुरू किया गया है। इसमें 34-34 स्वास्थ्यकर्मियों की दो टीम लगाई गई हैं। पहले 14 दिन एक टीम काम करेगी। शुक्रवार को जिले के नोडल अधिकारी सेंथियल पांडियन सी और जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय व सीएमओ डा. एनके गुप्ता ने अस्पताल का निरीक्षण किया। जिले में कोविड मरीजों के उपचार के लिए प्रशासन की ओर से एल-1, एल-2 और एल-3 श्रेणी के अस्पतालों की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए अभी तक ईएसआई राजेंद्र नगर एल-1 में 76, दिव्य ज्योति अस्पताल एल-1 में 250 बेड, संयुक्त जिला चिकित्सालय एल-2 में 100 बेड और संतोष मेडिकल कॉलेज एल-3 में 400 बेड की व्यवस्था की गई थी। जिले में वर्तमान में 950 से अधिक कोरोना संक्रमितों का उपचार चल रहा है। जिले में लगातार मरीजों की संख्या को बढ़ता देख मरीजों के लिए व्यवस्था नहीं हो रही थी। एल-1 और एल-2 श्रेणी के सभी अस्पताल में बेड भर गए थे। इस परिस्थिति को देखते हुए प्रशासन की ओर से मोदीनगर स्थित एसआरएम विश्वविद्यालय में बनाए गए 400 बेड के कोविड केयर अस्पताल को शुरू किया गया। ------------- एसआरएम कोविड केयर अस्पताल के रूप में तैयार किया गया है। 34-34 डाक्टरों की दो टीम तैनात की गई है। पहले टीम शुरू के 14 दिन तक काम करेगी, इसके बाद दूसरी टीम एक्टिव होगी। इस दौरान पहले वाली टीम पैसिव क्वारेंटीन में रहेगी। डा. एनके गुप्ता, सीएमओ ----------------- आशुतोष यादव