\n\n\nनोट- कृपया खबर को स्थान दें, सुबह संपादक जी ने भी कहा था लगाने को\n\nवसुंधरा सेक्टर 10 के लोग दो साल से कर रहे सड़क बनने का इंतजार\n\n- सेक्टर 10बी में बननी है 500 मीटर की सड़क\n\n- स्थानीय लोगों ने कहा 500 मीटर की सड़क में हो चुके हैं 50 गड्ढे\n\
माई सिटी रिपोर्टर
साहिबाबाद। पिछले दो वर्षों से दो विभागों के पचड़े में फंसे होने की वजह से वसुंधरा सेक्टर-ए और बी के बीच 500 मीटर की सड़क नहीं बन सकी है। हालत यह है कि इस सड़क पर अब 50 से अधिक गहरे गड्ढे हो चुके हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार दो वर्ष से वह लोग नगर निगम और जल निगम का चक्कर काट कर थक चुके हैं लेकिन कोई हल नहीं निकल सका है।\n\nस्थानीय आरडब्ल्यूए अध्यक्ष एसएस सिंघल का कहना है कि सड़क निर्माण के लिए वह लोग जब नगर निगम और निर्माण विभाग से संपर्क किया तो निर्माण विभाग के अधिकारियों ने उन्हें स्पष्ट किया कि जब तक जलकल विभाग यह नहीं लिखकर देगा कि हमने लाइन बिल्कुल ठीक कर दी है और बुल्डोजर चलने पर इस पर कोई नुकसान नहीं होगा तब तक हम इसको नहीं बनाएंगे। दरअसल इस सड़क के नीचे से पानी की पाइपलाइन भी गुजर रही है। जिसकी वजह से सड़क निर्माण के समय परेशानी आ सकती है। निर्माण विभाग का कहना है कि जल निगम अपने पाइपलाइन की मरम्मत अच्छे से कर ले और वह इस बार की एनओसी दे देगी कि बुल्डोजर चलाए जाने पर भी उनके द्वारा बिछाई गई पाइपलाइन क्षतिग्रस्त नहीं होगी तभी जाकर वह सड़क का निर्माण शुरू करेंगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन दो विभागों के आपसी मतभेद की वजह से स्थानीय जनता लंबे अर्से से सफर कर रही है।\n\nइनसेट\n\nक्या बोले लोग\n\nदरअसल लंबे समय से सड़क न बनने की वजह से यहां कई गड्ढे हो चुके हैं जिनमें हल्की बारिश में भी पानी भर जाता है। इसकी वजह से लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी होती है। यही नहीं यहां कूड़े की गाड़ी भी सप्ताह में तीन दिन ही आती है जिसकी वजह से जहां-तहां गंदगी भी पसरी रहती है। नीलम\n\nहम लोग लगातार सेकटर-10 में लोगों को हो रही असुविधाओं की जानकारी नगर निगम को दे चुके हैं। बावजूद इसके अब तक किसी भी अधिकारी ने मामले का संज्ञान नहीं लिया है। कोई निरीक्षण तक नहीं करने आया वहीं आम जनता टैक्स देने के बावजूद परेशान है। धर्मपाल\n\nमहज 500 मीटर की सड़क बननी है, पूरी सड़क निर्माण विभाग पहले बना चुका बस इसी सड़क पर बखेरा है। दोनों विभाग के अधिकारी एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाल देते हैं। हम लोग यह नहीं समझ पा रहे कि आखिर किससे शिकायत करें जहां सुनी जाए। एसएस सिंघल\n\nइनसेट\n\n
क्या बोले अधिकारी\n\nमेर संज्ञान में यह मामला नहीं था, पूरे मामले की जांच कराई जाएगी कि आखिर सड़क क्यों नहीं बन पा रही, वहीं कूड़े की गाड़ी के बारे में भी जानकारी लूंगा इसके बाद ही कुछ कह सकता हूं। सुनील राय, नगर निगम जोनल अधिकारी\n\n---------------------\n\nनिशा ठाकुर\n\n\n
\n\n\nनोट- कृपया खबर को स्थान दें, सुबह संपादक जी ने भी कहा था लगाने को\n\nवसुंधरा सेक्टर 10 के लोग दो साल से कर रहे सड़क बनने का इंतजार\n\n- सेक्टर 10बी में बननी है 500 मीटर की सड़क\n\n- स्थानीय लोगों ने कहा 500 मीटर की सड़क में हो चुके हैं 50 गड्ढे\n\
माई सिटी रिपोर्टर
साहिबाबाद। पिछले दो वर्षों से दो विभागों के पचड़े में फंसे होने की वजह से वसुंधरा सेक्टर-ए और बी के बीच 500 मीटर की सड़क नहीं बन सकी है। हालत यह है कि इस सड़क पर अब 50 से अधिक गहरे गड्ढे हो चुके हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार दो वर्ष से वह लोग नगर निगम और जल निगम का चक्कर काट कर थक चुके हैं लेकिन कोई हल नहीं निकल सका है।\n\nस्थानीय आरडब्ल्यूए अध्यक्ष एसएस सिंघल का कहना है कि सड़क निर्माण के लिए वह लोग जब नगर निगम और निर्माण विभाग से संपर्क किया तो निर्माण विभाग के अधिकारियों ने उन्हें स्पष्ट किया कि जब तक जलकल विभाग यह नहीं लिखकर देगा कि हमने लाइन बिल्कुल ठीक कर दी है और बुल्डोजर चलने पर इस पर कोई नुकसान नहीं होगा तब तक हम इसको नहीं बनाएंगे। दरअसल इस सड़क के नीचे से पानी की पाइपलाइन भी गुजर रही है। जिसकी वजह से सड़क निर्माण के समय परेशानी आ सकती है। निर्माण विभाग का कहना है कि जल निगम अपने पाइपलाइन की मरम्मत अच्छे से कर ले और वह इस बार की एनओसी दे देगी कि बुल्डोजर चलाए जाने पर भी उनके द्वारा बिछाई गई पाइपलाइन क्षतिग्रस्त नहीं होगी तभी जाकर वह सड़क का निर्माण शुरू करेंगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन दो विभागों के आपसी मतभेद की वजह से स्थानीय जनता लंबे अर्से से सफर कर रही है।\n\nइनसेट\n\nक्या बोले लोग\n\nदरअसल लंबे समय से सड़क न बनने की वजह से यहां कई गड्ढे हो चुके हैं जिनमें हल्की बारिश में भी पानी भर जाता है। इसकी वजह से लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी होती है। यही नहीं यहां कूड़े की गाड़ी भी सप्ताह में तीन दिन ही आती है जिसकी वजह से जहां-तहां गंदगी भी पसरी रहती है। नीलम\n\nहम लोग लगातार सेकटर-10 में लोगों को हो रही असुविधाओं की जानकारी नगर निगम को दे चुके हैं। बावजूद इसके अब तक किसी भी अधिकारी ने मामले का संज्ञान नहीं लिया है। कोई निरीक्षण तक नहीं करने आया वहीं आम जनता टैक्स देने के बावजूद परेशान है। धर्मपाल\n\nमहज 500 मीटर की सड़क बननी है, पूरी सड़क निर्माण विभाग पहले बना चुका बस इसी सड़क पर बखेरा है। दोनों विभाग के अधिकारी एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाल देते हैं। हम लोग यह नहीं समझ पा रहे कि आखिर किससे शिकायत करें जहां सुनी जाए। एसएस सिंघल\n\nइनसेट\n\n
क्या बोले अधिकारी\n\nमेर संज्ञान में यह मामला नहीं था, पूरे मामले की जांच कराई जाएगी कि आखिर सड़क क्यों नहीं बन पा रही, वहीं कूड़े की गाड़ी के बारे में भी जानकारी लूंगा इसके बाद ही कुछ कह सकता हूं। सुनील राय, नगर निगम जोनल अधिकारी\n\n---------------------\n\nनिशा ठाकुर\n\n\n