ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर को कैब में लूटा
गुरुग्राम। दिल्ली जाने के लिए कैब में बैठे ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर को ड्राइवर ने साथियों संग मिलकर पिस्तौल के बल पर लूट लिया। पीड़ित से एटीएम कार्ड छीनकर एटीएम से रुपये भी निकाले। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आजादपुर दिल्ली निवासी राहुल गुप्ता ने शिकायत में बताया कि वह सोहना रोड स्पेज आईटी पार्क स्थित क्विक बुकर ट्रेवल्स कंपनी में बतौर मैनेजर कार्यरत है। 3 दिसंबर की रात वह काम खत्म कर दिल्ली अपने घर जा रहा था। पहले वह एटलस चौक पर गया। यहां से वह एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में बैठ गया। कैब में पहले से ड्राइवर सहित 4 लोग सवार थे। जैसे ही गाड़ी चली, एक युवक ने उसे पिस्तौल के बल पर काबू कर लिया। एक युवक ने उसका मोबाइल छीन लिया जिसमें सिम निकालकर मोबाइल वापस दे दिया। इसके बाद आरोपियों ने उसके एटीएम व क्रेडिट कार्ड ले लिए। मारपीट कर उसका पिन नंबर पूछा और सेक्टर-30 स्टार मॉल के पास स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से उसके बैंक खाते से करीब 66 हजार रुपये निकाल लिए और उसे बीच सड़क पर ही उतार दिया। इसकी शिकायत उसने सेक्टर-18 थाना को पुलिस को दी।