गुरुग्राम के बिलासपुर स्थित अमेजन कंपनी के कंटेनर से करीब 4 लाख का सामान गायब करने का मामला सामने आया है। चालक पर आरोप है कि दिल्ली के ओखला में कैंटर से सामान खाली करा कैंटर छोड़कर फरार हो गया। बाद में दिल्ली से ट्रांसपोर्ट कंपनी को सूचना दी गई कि कंटेनर से सामान गायब है। मामले में गुरुवार को बिलासपुर थाना पुलिस ने अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार दिल्ली प्रताप नगर में रहने वाले अमित कुमार ने बताया कि प्रताप नगर स्थित निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी में बतौर सुपरवाइजर नौकरी करता है। कंपनी ने गांव हयातपुर स्थित श्याम ट्रांसपोर्ट के मालिक पंकज यादव से कैंटर लेकर अपनी कंपनी में लगा रखा है। यह कैंटर अमेजन का सामान ट्रांसपोर्ट करता है।
4 अक्तूबर को बिलासपुर में अमेजन वेयरहाउस से कैंटर में सामान लोड कर दिल्ली के ओखला भेजा गया। कैंटर पर बतौर चालक एमपी दतिया का मूल निवासी रवि मांझी तैनात था। दिल्ली में सामान खाली कर वह 5 अक्तूबर की सुबह बिलासपुर में कैंटर खड़ा कर बगैर किसी को कुछ बताए यहां से चला गया। कॉल से भी उससे संपर्क नहीं हो सका।
10 अक्तूबर को कंपनी से शिकायत मिली कि बिलासपुर से ओखला आए कंटेनर से करीब 3-4 लाख का सामान गायब है। ट्रांसपोर्ट कंपनी ने चेक किया कि चालक नौकरी छोड़कर जा चुका है। अब मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। जिस पर दोपहर बिलासपुर थाना पुलिस ने चालक के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है।
विस्तार
गुरुग्राम के बिलासपुर स्थित अमेजन कंपनी के कंटेनर से करीब 4 लाख का सामान गायब करने का मामला सामने आया है। चालक पर आरोप है कि दिल्ली के ओखला में कैंटर से सामान खाली करा कैंटर छोड़कर फरार हो गया। बाद में दिल्ली से ट्रांसपोर्ट कंपनी को सूचना दी गई कि कंटेनर से सामान गायब है। मामले में गुरुवार को बिलासपुर थाना पुलिस ने अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार दिल्ली प्रताप नगर में रहने वाले अमित कुमार ने बताया कि प्रताप नगर स्थित निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी में बतौर सुपरवाइजर नौकरी करता है। कंपनी ने गांव हयातपुर स्थित श्याम ट्रांसपोर्ट के मालिक पंकज यादव से कैंटर लेकर अपनी कंपनी में लगा रखा है। यह कैंटर अमेजन का सामान ट्रांसपोर्ट करता है।
4 अक्तूबर को बिलासपुर में अमेजन वेयरहाउस से कैंटर में सामान लोड कर दिल्ली के ओखला भेजा गया। कैंटर पर बतौर चालक एमपी दतिया का मूल निवासी रवि मांझी तैनात था। दिल्ली में सामान खाली कर वह 5 अक्तूबर की सुबह बिलासपुर में कैंटर खड़ा कर बगैर किसी को कुछ बताए यहां से चला गया। कॉल से भी उससे संपर्क नहीं हो सका।
10 अक्तूबर को कंपनी से शिकायत मिली कि बिलासपुर से ओखला आए कंटेनर से करीब 3-4 लाख का सामान गायब है। ट्रांसपोर्ट कंपनी ने चेक किया कि चालक नौकरी छोड़कर जा चुका है। अब मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। जिस पर दोपहर बिलासपुर थाना पुलिस ने चालक के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है।