गुरुग्राम में नेशनल सुरक्षा गारद (एनएसजी) में कंस्ट्रक्शन के नाम पर 126 करोड़ रुपये की ठगी की आरोपी महिला बैंक प्रबंधक को बैंक प्रबंधन ने निलंबित कर दिया है। उसकी ओर से ठगी के मामले में की गई कार्रवाई की विभागीय जांच चल रही है।
बैंक प्रबंधन ने इस बात की जानकारी एसआईटी की ओर से लिखे गए पत्र के बाद दी है। इस मामले में शामिल मास्टर माइंड डिप्टी कमांडेंट प्रवीण यादव व सहायक कमांडेंट नवीन यादव पर भी गाज गिर सकती है।
मानेसर थाना पुलिस ने ठगी के मामले में एक्सिस बैंक की मैनेजर रितुराज को आरोपी बनाया था। इसके बाद पुलिस की ओर से बैंक प्रबंधन से लगातार पत्राचार चल रहा है। इस मामले के सभी आरोपी रिमांड पर हैं। आर्थिक अपराध शाखा की टीम बुधवार को उन्हें अदालत में पेश करेगी।
ठगी का मास्टर माइंड डिप्टी कमांडेंट प्रवीण यादव, उसके साला नवीन यादव, मास्टर माइंड की पत्नी ममता यादव व बैंक मैनेजर रितुराज ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उनका आपस में रुपयों का लेनदेन हुआ है।
एसआईटी प्रभारी एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान का कहना है कि इस मामले में एक-दूसरे के खाते में गए रुपयों की छानबीन चल रही है। उन्होंने बैंक मैनेजर के खिलाफ हुई कार्रवाई की पुष्टि की है।
विस्तार
गुरुग्राम में नेशनल सुरक्षा गारद (एनएसजी) में कंस्ट्रक्शन के नाम पर 126 करोड़ रुपये की ठगी की आरोपी महिला बैंक प्रबंधक को बैंक प्रबंधन ने निलंबित कर दिया है। उसकी ओर से ठगी के मामले में की गई कार्रवाई की विभागीय जांच चल रही है।
बैंक प्रबंधन ने इस बात की जानकारी एसआईटी की ओर से लिखे गए पत्र के बाद दी है। इस मामले में शामिल मास्टर माइंड डिप्टी कमांडेंट प्रवीण यादव व सहायक कमांडेंट नवीन यादव पर भी गाज गिर सकती है।
मानेसर थाना पुलिस ने ठगी के मामले में एक्सिस बैंक की मैनेजर रितुराज को आरोपी बनाया था। इसके बाद पुलिस की ओर से बैंक प्रबंधन से लगातार पत्राचार चल रहा है। इस मामले के सभी आरोपी रिमांड पर हैं। आर्थिक अपराध शाखा की टीम बुधवार को उन्हें अदालत में पेश करेगी।
ठगी का मास्टर माइंड डिप्टी कमांडेंट प्रवीण यादव, उसके साला नवीन यादव, मास्टर माइंड की पत्नी ममता यादव व बैंक मैनेजर रितुराज ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उनका आपस में रुपयों का लेनदेन हुआ है।
एसआईटी प्रभारी एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान का कहना है कि इस मामले में एक-दूसरे के खाते में गए रुपयों की छानबीन चल रही है। उन्होंने बैंक मैनेजर के खिलाफ हुई कार्रवाई की पुष्टि की है।