गुरुग्राम में ट्यूशन में छात्र के साथ खड़ी छात्रा को मजाक में भाई-बहन कहना एक अन्य छात्र को महंगा पड़ गया। छात्रा के दोस्तों ने मजाक करने वाले छात्र को रास्ते में रोक कर पीटा। उसे घायल अवस्था में उपचार के लिए दाखिल कराया गया।
न्यू कॉलोनी थाना पुलिस ने पांच के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार शिकायत सेक्टर-10ए में रहने वाले 12वीं के छात्र दीपक ने दी है। वह शक्ति पार्क स्थित स्कूल में पढ़ता है। उसके साथ गांधी नगर निवासी दोस्त आशीष भी पढ़ता है। दोनों ट्यूशन भी साथ कोमल मैडम के पास पढ़ने जाते हैं।
आरोप है कि 2 अप्रैल को आशीष ने वहीं ट्यूशन पढ़ने वाली 10वीं की छात्रा और उसके साथ मौजूद 9वीं क्लास के छात्र के साथ मजाक किया था। लड़की व लड़के को मजाक में आशीष ने कहा कि तुम दोनों भाई-बहन हो क्या। आरोप है कि इतनी सी बात पर बहस हो गई।
आरोपी छात्रों के हाथ में हथियार भी था
10वीं की छात्रा के साथ बहस में आशीष का साथ एक अन्य छात्रा ने दिया। आरोप है कि मंगलवार 5 अप्रैल की शाम करीब 5 बजे दीपक और आशीष ट्यूशन जा रहे थे। रास्ते में 4-5 युवकों ने उसे रोक लिया और पीटने लगे। उनमें से एक के हाथ में तेजधार हथियार था।
तेजधार हथियार से आशीष पर वार किया तो दीपक ने दोस्त को बचाने के लिए अपना हाथ आगे कर दिया। उसके बांए हाथ पर हथियार का वार लगा और खून बहने लगा। अज्ञात 4-5 युवक वहां से भाग गए।
ट्यूशन पढ़ाने वाली मैडम और अन्य छात्र भी वहां पहुंचे लेकिन तब तक मारपीट करने वाले जा चुके थे। घायल दीपक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। न्यू कॉलोनी थाना पुलिस ने घायल छात्र के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है।
विस्तार
गुरुग्राम में ट्यूशन में छात्र के साथ खड़ी छात्रा को मजाक में भाई-बहन कहना एक अन्य छात्र को महंगा पड़ गया। छात्रा के दोस्तों ने मजाक करने वाले छात्र को रास्ते में रोक कर पीटा। उसे घायल अवस्था में उपचार के लिए दाखिल कराया गया।
न्यू कॉलोनी थाना पुलिस ने पांच के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार शिकायत सेक्टर-10ए में रहने वाले 12वीं के छात्र दीपक ने दी है। वह शक्ति पार्क स्थित स्कूल में पढ़ता है। उसके साथ गांधी नगर निवासी दोस्त आशीष भी पढ़ता है। दोनों ट्यूशन भी साथ कोमल मैडम के पास पढ़ने जाते हैं।
आरोप है कि 2 अप्रैल को आशीष ने वहीं ट्यूशन पढ़ने वाली 10वीं की छात्रा और उसके साथ मौजूद 9वीं क्लास के छात्र के साथ मजाक किया था। लड़की व लड़के को मजाक में आशीष ने कहा कि तुम दोनों भाई-बहन हो क्या। आरोप है कि इतनी सी बात पर बहस हो गई।
आरोपी छात्रों के हाथ में हथियार भी था
10वीं की छात्रा के साथ बहस में आशीष का साथ एक अन्य छात्रा ने दिया। आरोप है कि मंगलवार 5 अप्रैल की शाम करीब 5 बजे दीपक और आशीष ट्यूशन जा रहे थे। रास्ते में 4-5 युवकों ने उसे रोक लिया और पीटने लगे। उनमें से एक के हाथ में तेजधार हथियार था।
तेजधार हथियार से आशीष पर वार किया तो दीपक ने दोस्त को बचाने के लिए अपना हाथ आगे कर दिया। उसके बांए हाथ पर हथियार का वार लगा और खून बहने लगा। अज्ञात 4-5 युवक वहां से भाग गए।
ट्यूशन पढ़ाने वाली मैडम और अन्य छात्र भी वहां पहुंचे लेकिन तब तक मारपीट करने वाले जा चुके थे। घायल दीपक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। न्यू कॉलोनी थाना पुलिस ने घायल छात्र के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है।