गुरुग्राम में शादी का झांसा देकर युवती से आठ लाख रुपये ठगने व दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने युवती के घर पहले रिश्ता भेजा और फिर दोस्ती की। दोस्ती के दौरान धोखे से इफको चौक के पास एक होटल में बुलाकर वारदात की। आरोप है कि कोरोना की दवा बता कर गर्भपात की गोली भी खिलाई। सेक्टर-29 थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार दुष्कर्म का आरोप गाजियाबाद के गांव झज्जुपुर निवासी अभिषेक राणा उर्फ मोगली पर लगाया है। आरोपी युवक युवती के घर रहने वाले किराएदार का दोस्त व रिश्तेदार है। उसका कहना है कि वह विधवा मां के साथ रहती है और उसे चार साल से जानती है।
कुछ समय बाद आरोपी ने युवती के घर अपना रिश्ता शादी के लिए भेजा। फिर दोनों में बातचीत शुरू हो गई। फरवरी 2020 में युवती को फोन कर युवक ने कहा कि मेरी तबीयत खराब है और गुरुग्राम में एक होटल में हूं, मेरे पास रुपये भी नहीं है। युवती वहां पहुंची तो उसने वारदात की।
विरोध जताने लगी तो आरोपी ने जल्द शादी करने की बात कही। उसके बाद अलग-अलग बहाने से रुपये लेता रहा और करीब 8 लाख रुपये ले लिए। यह राशि आरोपी ने अपने चचेरे भाई रवि व एक अन्य दोस्त के खाते में डलवाया था। कुछ महीने पहले युवती गर्भवती हो गई।
गर्भपात के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। फिर आरोपी ने उसे कोरोना के नाम पर कोई दवा खिला दी। दवा खाने से युवती का गर्भपात हो गया। जून 2021 में युवती से रुपये लेने के बाद बात करना कम कर दिया। युवती को पता चला कि उसकी शादी 11 लाख रुपये नकद व दहेज में अन्य सामान के साथ किसी अन्य युवती से तय कर दी है। परेशान होकर मामले की शिकायत पुलिस को दी गई।
विस्तार
गुरुग्राम में शादी का झांसा देकर युवती से आठ लाख रुपये ठगने व दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने युवती के घर पहले रिश्ता भेजा और फिर दोस्ती की। दोस्ती के दौरान धोखे से इफको चौक के पास एक होटल में बुलाकर वारदात की। आरोप है कि कोरोना की दवा बता कर गर्भपात की गोली भी खिलाई। सेक्टर-29 थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार दुष्कर्म का आरोप गाजियाबाद के गांव झज्जुपुर निवासी अभिषेक राणा उर्फ मोगली पर लगाया है। आरोपी युवक युवती के घर रहने वाले किराएदार का दोस्त व रिश्तेदार है। उसका कहना है कि वह विधवा मां के साथ रहती है और उसे चार साल से जानती है।
कुछ समय बाद आरोपी ने युवती के घर अपना रिश्ता शादी के लिए भेजा। फिर दोनों में बातचीत शुरू हो गई। फरवरी 2020 में युवती को फोन कर युवक ने कहा कि मेरी तबीयत खराब है और गुरुग्राम में एक होटल में हूं, मेरे पास रुपये भी नहीं है। युवती वहां पहुंची तो उसने वारदात की।
विरोध जताने लगी तो आरोपी ने जल्द शादी करने की बात कही। उसके बाद अलग-अलग बहाने से रुपये लेता रहा और करीब 8 लाख रुपये ले लिए। यह राशि आरोपी ने अपने चचेरे भाई रवि व एक अन्य दोस्त के खाते में डलवाया था। कुछ महीने पहले युवती गर्भवती हो गई।
गर्भपात के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। फिर आरोपी ने उसे कोरोना के नाम पर कोई दवा खिला दी। दवा खाने से युवती का गर्भपात हो गया। जून 2021 में युवती से रुपये लेने के बाद बात करना कम कर दिया। युवती को पता चला कि उसकी शादी 11 लाख रुपये नकद व दहेज में अन्य सामान के साथ किसी अन्य युवती से तय कर दी है। परेशान होकर मामले की शिकायत पुलिस को दी गई।